होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

हरियाणा: सरकारी कर्मचारियों के डीए और एडहॉक जेबीटी शिक्षकों को वेतन बढ़ोतरी का तोहफा

हरियाणा: सरकारी कर्मचारियों के डीए और एडहॉक जेबीटी शिक्षकों को वेतन बढ़ोतरी का तोहफा

 

हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों को महंगाई भत्ते और एडहॉक पर लगे जेबीटी शिक्षकों को मानदेय में बढ़ोतरी का तोहफा मिला है। सभी सरकारी कर्मचारियों को अब 12 फीसद की जगह 17 फीसद डीए मिलेगा। बढ़े डीए का लाभ 1 जुलाई से दिया जाएगा। एडहॉक पर कार्यरत सभी जेबीटी शिक्षकों को अब 26 हजार रुपये मासिक मानदेय मिलेगा।

वित्त विभाग ने सोमवार को कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाने के लिखित आदेश जारी कर दिए। नवंबर की सैलरी के साथ चार महीने की बकाया राशि नकद मिलेगी। वहीं, शिक्षा विभाग ने दिसंबर 2017 से कार्यरत सभी एडहॉक जेबीटी शिक्षकों को 26 हजार रुपये मासिक देने का आदेश जारी किया है।

जुलाई 2018 से इन शिक्षकों को कहीं पर 26 हजार तो कहीं पर 21,715 रुपये मानदेय दिया जा रहा था। पिछले साल जुलाई में अतिथि अध्यापकों का वेतन 21,715 रुपये से बढ़ाकर 26 हजार रुपये किया गया था, लेकिन उसमें एडहॉक जेबीटी का उल्लेख नहीं था। हरियाणा प्राइमरी टीचर एसोसिएशन के प्रेस प्रवक्ता विनोद रोहिल्ला ने बताया कि फैसले से करीब दो हजार शिक्षकों को लाभ मिलेगा।

 


संबंधित समाचार