होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

ग्लैन मैक्सवेल ने स्पॉट फिक्सिंग से जुड़े आरोपों पर जाहिर किया गुस्सा

ग्लैन मैक्सवेल ने स्पॉट फिक्सिंग से जुड़े आरोपों पर जाहिर किया गुस्सा

 

ग्लैन मैक्सवेल ने एक डॉक्यूमेंट्री में स्पॉट फिक्सिंग से जुड़े आरोपों पर गुस्सा जाहिर किया है. इस डॉक्यूमेंट्री के जरिए क्रिकेट में फिक्सिंग से जुड़ी बातों को सामने लाया गया था, जिसमें 2017 में खेला गया भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच भी शामिल है.

 

इस मैच में मैक्सवेल ने टेस्ट में वापसी करते हुए शतक जमाया था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मैक्सवेल ने कहा है कि उन्हें क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने बताया है कि एक डॉक्यूमेंट्री जारी की गई थी, लेकिन भ्रष्टाचार रोधी इकाई के अधिकारियों ने इसमें दिखाए गए स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों पर पूछताछ नहीं की.

 

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने इस मामले में जांच के आदेश दिए थे. ऐसी संभावनाएं बनी हुई हैं कि इस मामले में मैक्सवेल से पूछताछ हो सकती है.

 

मामले में मैक्सवेल ने कहा कि, 'मैं हैरान था. मेरे लिए यह दुखी करने वाली खबर थी. उस मैच में जिससे आपकी अच्छी यादें जुड़ी हों और.. मुझे अभी भी याद है कि मैंने कैसे टेस्ट में अपना पहला शतक लगाने के बाद स्टीव स्मिथ को गले लगाया था.'

 


संबंधित समाचार