होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

दिल्ली: भजनपुरा में निर्माणाधीन इमारत गिरी, कोचिंग पढ़ने गए तीन बच्चों समेत पांच लोगों की मौत

दिल्ली: भजनपुरा में निर्माणाधीन इमारत गिरी, कोचिंग पढ़ने गए तीन बच्चों समेत पांच लोगों की मौत

 

दिल्ली के भजनपुरा इलाके में एक निर्माणाधीन इमारत भरभरा कर गिर गई। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक इस इमारत में एक कोचिंग सेंटर चल रहा था। हादसे के वक्त इमारत में छात्र पढ़ रहे थे। मृतकों में चार छात्र और एक कोचिंग संचालक का भाई है। अभी भी इमारत के मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है।

घटनास्थल पर दिल्ली अग्निशमन सेवा का दल पहुंच कर बचाव कार्य में जुट गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस इमारत में शंकर इंस्टीट्यूट चलता था, मिली जानकारी के मुताबिक शाम तकरीबन साढ़े चार बजे पुलिस और फायर डिपार्टमेंट को जनकारी मिली कि एक कोचिंग सेंटर की बिल्डिंग का चौथी मंजिल का ऊपरी हिस्सा नीचे गिर गया है।

जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त तीसरी मंजिल की छत के नीचे बच्चे पढ़ रहे थे और वो बच्चे उसकी चपेट में आ गए। घायलों का इलाज किया जा रहा है। इस हादसे पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दुख व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट किया, भजनपुरा से बहुत बुरी खबर आ रही है। भगवान सब को सलामत रखे। थोड़ी देर में वहां पहुंचूंगा।

यह भी पढ़ें- PCB की धमकी, भारतीय टीम अगर पाक नहीं आयेगी तो हम भी भारत नहीं जाएंगे


संबंधित समाचार