होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

CM अमरिंदर बोले- हमारी तरफ से कमजोरी का हर संकेत चीन की प्रतिक्रिया को और अधिक आक्रामक बनाता है

CM अमरिंदर बोले- हमारी तरफ से कमजोरी का हर संकेत चीन की प्रतिक्रिया को और अधिक आक्रामक बनाता है

 

लद्दाख के गलवान घाटी में भारत और चीनी सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा है कि समय आ गया है जब केंद्र चीन के मामले में कड़े कदम उठाए क्योंकि हमारी कमजोरी का हर संकेत चीन की प्रतिक्रिया को और आक्रामक बनाता है।

अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, 'गलवान घाटी में जो हो रहा है, वह चीन के उल्लंघनों का विस्तार है। अब समय आ गया है कि देश इन अतिक्रमणों के खिलाफ खड़ा हो। हमारे जवान खेल का हिस्सा नहीं हैं कि हर कुछ दिन में सीमाओं की रक्षा करते हुए हमारे अधिकारी और जवान हताहत हो रहे हैं।'

उन्होंने आगे कहा, 'समय आ गया है कि भारत सरकार कुछ कड़े कदम उठाये। हमारी तरफ से कमजोरी का हर संकेत चीन की प्रतिक्रिया को और आक्रामक बनाता है। मैं बहादुर शहीदों को देशवासियों के साथ श्रद्धांजलि देता हूं। देश दुख की इस घड़ी में आपके साथ खड़ा है।' बता दें कि इस हिंसक झड़प में भारत ने अपने एक अधिकारी और दो जवानों को खो दिया। वहीं चीन की तरफ भी लोग हताहत हुए हैं।

यह भी पढ़ें- LAC पर हिंसक झड़प, भारतीय सेना के एक अफसर और दो जवान शहीद


संबंधित समाचार