होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

अरुणाचल सेक्टर में चीनी सैनिकों की घुसपैठ, जवानों के दखल के बाद वापस लौटे

अरुणाचल सेक्टर में चीनी सैनिकों की घुसपैठ, जवानों के दखल के बाद वापस लौटे

 

भारत और चीन के बीच फिर एक बार विवाद पैदा होने की आशंका खड़ी हो गई है. चीन के सैनिकों ने एक बार फिर अरुणाचल प्रदेश में भारतीय सीमा का उल्लंघन किया है. चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी के कुछ सैनिक सीमा पार कर भारतीय इलाके में घुस आए. हालांकि बाद में भारतीय सैनिकों की आपत्ति के बाद वापस भी चले गए.
रक्षा सूत्रों ने बताया कि इस मामले को दोनों देशों की सेनाएं तय प्रोटोकॉल के तहत सुलझाने की कोशिश कर रही हैं.

बता दें कि लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल को लेकर भारत और चीन के बीच तनातनी की स्थिति लंबे समय से बनी हुई है. पिछले साल डोकलाम को लेकर दोनों देशों के बीच लंबे समय तक विवाद चला था. भूटान के डोकलाम इलाके में चीनी सैनिकों की तरफ से सड़क निर्माण किया जा रहा था. डोकलाम इलाका भारत के 'चिकन नेक' के बेहद करीब है और सामरिक रूप से बेहद महत्वपूर्ण है.

इस वजह से भारतीय सैनिकों ने डोकलाम में चीन के सड़क निर्माण को रोक दिया. इसके बाद दोनों देशों के सैनिक डोकलाम में ही डट गए. करीब 2 महीने तक डोकलाम में गतिरोध की स्थिति बनी रही. आखिर में डिप्लोमैटिक बातचीत के बाद दोनों देशों ने गतिरोध खत्म करने का फैसला किया और अपनी-अपनी सेनाओं को वापस बुला लिया था.


संबंधित समाचार