होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

CAA Protest: सीलमपुर में पुलिसवाले के सामने युवक ने चलाईं 8 गोलियां, मौजपुर में हेड कांस्टेबल की मौत

CAA Protest: सीलमपुर में पुलिसवाले के सामने युवक ने चलाईं 8 गोलियां, मौजपुर में हेड कांस्टेबल की मौत

 

उत्तर पूर्वी दिल्ली में रविवार को शुरू हुए हिंसक प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया है। इसकी चिंगारी मानों आप पास के इलाके में भी पहुंच रही है। मौजुपर में एक हेड कांस्टेबल रतनलाल की मौत हो गई है। हालांकि, जाफराबाद से सटे मौजपुर में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। बताया जा रहा है कि पुलिस की मौजूदगी में आज सीलमपुर में कई राउंड गोलियां चलाई गई हैं और भजनपुरा में आगजनी की गई है। कई बाइकों को फूंक दिया गया। नकाबपोश लोगों ने पथराव भी किया है। हिंसा का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति ने पुलिसकर्मी के सामने कई राउंड गोलियां चलाईं हैं। व्यक्ति पुलिसकर्मी के रोकने के बाद भी गोलियां चलाता रहा। बताया जा रहा है कि व्यक्ति ने करीब आठ राउंज गोलियां चलाई हैं। गोली चालनेवाले व्यक्ति को नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ धरने पर बैठा हुआ बताया जा रहा है।

भजनपुरा में पथराव सीएए के खिलाफ प्रदर्शन के चलते हिंसा अब आसपास के इलाकों में भी फैल चुकी है। भजनपुरा के पास चांदबाग में सीएए के खिलाफ धरनास्थल पर पत्थरबाजी हो रही है। ऐसी खबरें हैं कि यहां भी कई राउंड फायरिंग की गई है। हालात बिगड़ता देख दिल्ली मेट्रो ने अब जाफराबाद, मौजपुर-बाबरपुर, गोकुलपुरी, जौहरी एन्क्लेव और शिव विहार के एंट्री और एग्जिट गेट को बंद कर दिया है। अब इस रूट पर मेट्रो ट्रेनें वेलकम मेट्रो स्टेशन तक ही जाएंगी।


संबंधित समाचार