होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

ब्रैड पिट को सपोर्टिंग रोल के लिए मिला OSCAR

ब्रैड पिट को सपोर्टिंग रोल के लिए मिला OSCAR

 

 

अगर आपको फिल्मे देखना पंसद है तो ये खबर आपके लिए है। फिल्मों के दिवानों को इस बात इंतजार पूरे साल रहता है कि इस बार किस फिल्म को Oscars मिलता है। किसे बेस्ट एक्टर का खिताब मिलता है। 92वें एकेडमी अवॉर्ड्स हॉलीवुड के डॉल्बी थिएटर में दिए जा रहे हैं। इस साल लॉरा डर्न ने ‘मैरिज स्टोरी’ के लिए बेस्ट सपोर्टिंग का खिताब अपने नाम किया। 

बेस्ट डॉक्यूमेंट्री का अवॉर्ड पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के प्रोडक्शन में बनी ‘अमेरिकन फैक्ट्री’ ने जीता। बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का पुरस्कार ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड’ के लिए ब्रेड पिट को दिया गया। वहीं, इस कैटेगरी में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड ‘मैरिज स्टोरी’ के लिए लॉरा डर्न ने अपने नाम किया।

  • बेस्ट एक्टर- सपोर्टिंग रोल का खिताब ब्रैड पिट ने जीता
  • लॉरा डर्न ने जीता बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का खिताब
  • बेस्ट मेकअप और हेयरस्टाइल का ऑस्कर अवॉर्ड बॉम्बशैल ने जीता
  • बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स का ऑस्कर अवॉर्ड 1917 ने जीता
  • बेस्ट फिल्म एडिटिंग का ऑस्कर खिताब फोर्ड v फरारी के नाम
  • बेस्ट सिनेमेटोग्राफी का ऑस्कर खिताब 1917 (रॉजर डीकिंस) ने जीता
  • बेस्ट साउंड मिक्सिंग का खिताब '1917' के नाम
  • बेस्ट साउंड एडिटिंग का ऑस्कर खिताब डोनाल्ड सिल्वेस्टर ने जीता

संबंधित समाचार