होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष पद से BJP ने किशन कठोरे का नाम वापस लिया, नाना पटोले बने अध्यक्ष

महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष पद से BJP ने किशन कठोरे का नाम वापस लिया, नाना पटोले बने अध्यक्ष

 

महाराष्ट्र में विधानसभा अध्यक्ष पद का चुनाव के लिए BJP ने अपने उम्मीदवार किशन कठोरे का नाम वापस ले लिया है। इसके बाद कांग्रेस के नाना पटोले बने विधानसभा अध्यक्ष बन गए हैं। इससे पहले माना जा रहा था कि  विधानसभा में बहुमत हासिल करने के बाद उद्ध‌व ठाकरे सरकार की आज दूसरी कठिन विधानसभा के स्पीकर के चुनाव में होगी।

सदन में आज विधानसभा अध्यक्ष पद का चुनाव होना था. नियमों के मुताबिक तो विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव गुप्त मतदान से होता है, लेकिन नई सरकार में सत्ता पक्ष इस बार खुले मतदान की मांग कर सकता था ताकि किसी विधायक के फूटने का कोई चांस नहीं रहे। विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव में महाविकास अघाडी की तरफ से कांग्रेस के नाना पटोले और बीजेपी की तरफ से किशन कथोरे ने नामांकन दाखिल किया था।

नाना पटोले बीजेपी के पूर्व सांसद है। महाराष्ट्र भाजपा के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा, भाजपा ने कल किसान कठोरे को महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष के पद के लिए नामित किया था। लेकिन कई बार अनुरोध किए जाने के बाद हमने कथोरे की उम्मीदवारी वापस लेने का फैसला किया है।


संबंधित समाचार