होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

Assembly Election Dates Updates:प. बंगाल समेत 5 राज्यों के चुनाव की तारीखों का ऐलान,पढ़ें पूरा अपडेट

Assembly Election Dates Updates:प. बंगाल समेत 5 राज्यों के चुनाव की तारीखों का ऐलान,पढ़ें पूरा अपडेट

 

पश्चिम बंगाल सहित 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों का चुनाव आयोग ने ऐलान कर दिया है। चुनाव आयोग आयुक्त सुनील अरोड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि पहला चरण- 27 मार्च, दूसरा चरण- 1 अप्रैल, तीसरा चरण- 6 अप्रैल, चौथा चरण- 10 अप्रैल, पांचवां चरण- 17 अप्रैल, छठा चरण- 22 अप्रैल, सातवां चरण- 26 अप्रैल, आठवां चरण- 29 अप्रैल और वोटों की गिनती 2 मई को होगी।

पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल, असम, और पुडुचेरी के विधानसभा चुनाव की घोषणा करते हुए चुनाव आयोग ने कहा कि कुल 824 विधानसभा सीटों के लिए 18.68 करोड़ वोटर मतदान करेंगे। इसी के साथ यह भी बताया की बंगाल में 8 चरणों में मतदान होगा। असम में में तीन चरणों में मतदान होगा। वहीं, पुडुचेरी, केरल और तमिलनाडु में एक चरण में मतदान होगा।

पश्चिम बंगाल में कुल 8 चरणों में मतदान होगा।
पहला चरण – 27 मार्च, 30 सीट
दूसरा चरण – 1 अप्रैल, 20 सीट
तीसरा चरण – 6 अप्रैल, 31 सीट
चौथा चरण – 10 अप्रैल, 44 सीट
5वां चरण – 17 अप्रैल, 45 सीट
छठा चरण – 22 अप्रैल, 43 सीट
7वां चरण – 26 अप्रैल, 36 सीट
8वां चरण – 29 अप्रैल, 25 सीट
वोटों की गिनती – 2 मई

केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में एक चरण में मतदान होगा। तीनों ही जगहों पर 6 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। नतीजे 2 मई को आएंगे।

कुल चरण – 1 चरण
चुनाव की तारीख – 6 अप्रैल
वोटों की गिनती – 2 मई

असम में कुल तीन चरणों में मतदान होना है। वहां कुल 126 सीटों पर वोटिंग होगी।
कुल चरण – 3 चरण
पहले चरण की वोटिंग – 27 मार्च, 47 सीट
दूसरा चरण – 39 सीट, 1 अप्रैल
तीसरे चरण की वोटिंग – 6 अप्रैल
नतीजे -2 मई

 


संबंधित समाचार