होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

पायल घोष द्वारा लगाए गए यौन शोषण के आरोप पर अनुराग कश्यप का जवाब, बोले- थोड़ी तो मर्यादा रखिए मैडम

पायल घोष द्वारा लगाए गए यौन शोषण के आरोप पर अनुराग कश्यप का जवाब, बोले- थोड़ी तो मर्यादा रखिए मैडम

 

मशहूर फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर अभिनेत्री पायल घोष ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। इन आरोपों पर अब फिल्म मेकर ने प्रतिक्रिया दी है। अनुराग कश्यप ने एक साथ कई सारे ट्वीट किए हैं और पायल के आरोपों को बेबुनियाद करार दिया है। अनुराग कश्यप ने ट्वीट कि क्या बात है, इतना समय ले लिया मुझे चुप करवाने की कोशिश में। चलो कोई नहीं। मुझे चुप कराते कराते इतना झूठ बोल गए की औरत होते हुए दूसरी औरतों को भी संग घसीट लिया। थोड़ी तो मर्यादा रखिए मैडम। बस यही कहूँगा की जो भी आरोप हैं आपके सब बेबुनियाद हैं।

अपने दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा, 'बाकी मुझपे आरोप लगाते लगाते, मेरे कलाकारों और बच्चन परिवार को संग में घसीटना तो मतलब नहले पे चौका भी नहीं मार पाए. मैडम दो शादियां की हैं,अगर वो जुर्म है तो मंज़ूर है और बहुत प्रेम किया है, वो भी क़बूलता हूं। चाहे मेरी पहली पत्नी हों, या दूसरी पत्नी हों।'

अनुराग कश्यप ने अगले ट्वीट में लिखा, 'या कोई भी प्रेमिका या वो बहुत सारी अभिनेत्रियां जिनके साथ मैंने काम किया है, या वो पूरी लड़कियों और औरतों की टीम जो हमेशा मेरे साथ काम करती आईं हैं, या वो सारी औरतें जिनसे मैं मिला बस, अकेले में या जनता के बीच।' एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'मैं इस तरह का व्यवहार ना तो कभी करता हूँ ना तो कभी किसी क़ीमत पे बर्दाश्त करता हूँ। बाकी जो भी होता है देखते हैं। आपके वीडियो में ही दिख जाता है कितना सच है कितना नहीं, बाकी आपको बस दुआ और प्यार। आपकी अंग्रेजी का जवाब हिंदी में देने के लिए माफी।'

इसके साथ ही अनुराग कश्यप ने यह भी बताया कि उन्हें काफी सारे फोन आ रहे है। इस बात का जिक्र करते हुए उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'अभी तो बहुत आक्रमण होने वाले हैं। यह बस शुरुआत है। बहुत फोन आ चुके हैं कि नहीं मत बोल और चुप हो जा. यह भी पता है कि पता नहीं कहां-कहां से तीर छोड़ें जाने वाले हैं। इंतजार है।'

पायल घोष ने अनुराग पर लगाए ये आरोप 

अभिनेत्री पायल घोष ने यौन शोषण का आरोप लगते हुए ट्वीट किया था, 'अनुराग कश्यप ने बेहद बुरी तरीके से खुद को मुझ पर फोर्स किय। नरेंद्र मोदी जी प्लीज एक्शन लीजिए और देश को देखने दीजिए कि इस क्रिएटिव इंसान के पीछे के राक्षस को। मुझे पता है कि ये मुझे नुकसान पहुंचा सकता है। मेरी सुरक्षा खतरे में है। प्लीज मदद कीजिए।

यह भी पढ़ें- BMC की हाई कोर्ट में दलील- कंगना रनौत की याचिका जुर्माने के साथ खारिज की जानी चाहिए


संबंधित समाचार