होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

देखिए Janta TV द्वारा आयोजित 'किसान चौपाल' आज शाम 6 बजे, जहां हर किसान को मिलेगा उसके सवालों का जवाब

देखिए Janta TV द्वारा आयोजित 'किसान चौपाल' आज शाम 6 बजे, जहां हर किसान को मिलेगा उसके सवालों का जवाब

 

किसी भी देश की असली ताकत उसके किसान और जवान होते हैं। लेकिन जवान भी सरहद पर भूखे पेट ज्यादा दिनों तक नहीं लड़ सकता है। इसलिए कहा जाता है जैसे अनाज के बिना देश भूखा है, वैसे ही किसान के बिना देश अधूरा है। इसी सोच के साथ हरियाणा के प्रगतिशील किसानों को सम्मानित करने के लिए 'Janta TV' 28 मई को भिवानी जिले (Bhiwani) में लोहारू के बहल स्थित BRCM शिक्षण समिति, विद्याग्राम में 'किसान चौपाल' लगाने जा रहा है। जहां मुख्य अतिथि के तौर पर हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल शिरकत करेंगे। इस कार्यक्रम में जनता टीवी के प्रधान संपादक Dr. Himanshu Dwivedi, सलाहकार संपादक Shashi Ranjan और सीओओ K.P. Singh मौजूद रहेंगे। इस कार्यक्रम को अंजलि भंडारी होस्ट करेंगी।

किसान चौपाल के मंच पर उन सभी किसानों को कृषि मंत्री जेपी दलाल (JP Dalal) द्वारा सम्मानित किया जाएगा। जो सरकार की योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं। इसके साथ ही एक सफल व उन्नत किसान के रूप में प्रदेश के अन्य किसानों के लिए रोल मॉडल बने हैं। इतना ही नहीं 'किसान चौपाल' के मंच पर किसानों को अपनी बात कृषि मंत्री के सामने रखने का पूरा मौका भी मिलेगा। यह मंच किसानों के लिए एक खुले दरबार की तरह होगा, जहां वे अपने कृषि मंत्री से अपनी परेशानी को कह सकेंगे और उनका समाधान पा सकेंगे।

हरियाणा के किसानों ने जनता टीवी की इस पहल के प्रति उत्साह दिखाते हुए कहा है कि, इससे पहले किसी भी चैनल ने किसानों के लिए इतना नहीं किया है, जितना जनता टीवी कर रहा है। इतना ही नहीं एक किसान ने यह तक कहा कि "वह जनता टीवी का बहुत-बहुत आभारी है, जो किसानों के बारे में इतना सोच रहे हैं और उनके लिए किसान चौपाल जैसे मंच लाए हैं।"

यह कार्यक्रम आप जनता टीवी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे-

Youtube- 

 

Facebook

पर शाम 6 बजे लाइव देख सकते हैं। इसके साथ Airtel - 363, TATA Sky - 1925, Fastway - 207, DEN - 326 और SITI - 326 पर LIVE देख सकते हैं।

 

यह भी पढ़ें- कोर्ट ने ओमप्रकाश चौटाला को सुनाई 4 साल की सजा, देना होगा 50 लाख रुपये का जुर्माना  


संबंधित समाचार