होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

UP: PM मोदी की गोरखपुर को सौगात, खाद कारखाने समेत कई परियोजनाओं का किया उद्घाटन

UP: PM मोदी की गोरखपुर को सौगात, खाद कारखाने समेत कई परियोजनाओं का किया उद्घाटन

 

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार को गोरखपुर में एम्स अस्पताल (Aiims) और खाद कारखाने (fertilizer factory) समेत कई परियोजनाओं का उद्घाटन कर पूर्वांचल को एक बार फिर से बड़ी सौगात दी है। पीएम नरेंद्र मोदी ने देश को पूरे 10,000 करोड़ रुपये की परियोजनाएं सौंपी हैं। इस दौरान उन्होंने गोरखपुर से समाजवादी पार्टी (SP) पर भी जमकर हमला बोला। उद्घाटन के दौरान संबोधन करते हुए पीएम ने बिना किसी का नाम लिए गहरा तंज कसते हुए कहा कि ‘लाल टोपी वाले यूपी के लिए रेड अलर्ट हैं। इन्हें सिर्फ लाल बत्ती के लिए सत्ता चाहिए।’ पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'आज पूरा यूपी जानता है कि लाल टोपी वालों को सिर्फ लाल बत्ती से मतलब रहा है। इन्हें माफियाओं को छूट देने के लिए, जमीन कब्जाने के लिए और आतंकियों को जेल से छुड़ाने के लिए सरकार चाहिए।'

'पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि यूपी का गन्ना किसान नहीं भूल सकता है कि इससे पहले की सरकारों ने कैसे भुगतान के लिए रुला दिया था। पहले की सरकारों में हमने वह दिन भी देखे हैं, जब अनाज होते हुए भी गरीबों को नहीं मिलता था। अब हमारी सरकार ने गरीबों को राशन देने के लिए गोदाम खोल दिए हैं। उन्होंने कहा, 'आज पहले की सरकारों की बेरुखी याद आती है। सब जानते थे कि गोरखपुर का खाद कारखाना कितना जरूरी था, लेकिन पहले की सरकारों ने इसे शुरू कराने में कोई रुचि नहीं दिखाई। एम्स की जरूरत यहां हमेशा से थी, लेकिन 2017 से पहले जो सरकार चला रहे थे, उन्होंने इसके लिए जमीन देने के लिए भी तमाम बहाने बनाए। फिर बड़ी लंबी कवायद के बाद जमीन मिली है।'

देशभर में बने 16 एम्स

उन्होंने कहा कि एम्स और आईसीएमआर रिसर्च सेंटर (ICMR Research Center) बनने से अब इंसेफलाइटिंस से मुक्त के अभियान को और मजबूती मिलेगी। इसके अलावा दूसरी बीमारियों से बचाव में भी यूपी को बहुत मदद मिलेगी। किसी भी देश को आगे बढ़ने के लिए बहुत जरूरी है कि उसकी स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ और सस्ती हों। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज यूपी 17 करोड़ कोरोना टीकों के पड़ाव पर पहुंच रहा है। देश भर में 16 नए एम्स बन रहे हैं।

यह भी पढ़ें- पत्रकार रमन कश्यप के भाई पवन कश्यप की अर्जी पर आज सीजेएम कोर्ट में फैसला 


संबंधित समाचार