होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

पत्रकार रमन कश्यप के भाई पवन कश्यप की अर्जी पर आज सीजेएम कोर्ट में फैसला 

पत्रकार रमन कश्यप के भाई पवन कश्यप की अर्जी पर आज सीजेएम कोर्ट में फैसला 

 

सीजेएम कोर्ट (CJM) में केंद्रीय राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी (Ajay Mishra Teni) समेत 14 लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए दी गयी अर्जी पर आज यानी मंगलवार को फैसला होना है। अर्जी पर आदेश के लिए सीजेएम ने 6 दिसम्बर की तारीख तय की थी। लेकिन किसी कारण से सोमवार को आदेश न सुनाकर इसकी तारीख सात दिसम्बर कर दी गई।

बता दें कि तिकुनिया कांड में मारे गए पत्रकार रमन कश्यप (Raman Kashyap) के भाई पवन कश्यप ने केंद्रीय राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी समेत 14 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए 156(3) सीआरपीसी के तहत 9 नवम्बर को सीजेएम कोर्ट में अर्जी दी थी। तिकुनिया कोतवाली से आख्या तलब करते हुए सीजेएम चिंताराम ने सुनवाई के लिए 15 नवम्बर की तारीख तय की थी। लेकिन तिकुनिया पुलिस की आख्या न आने के कारण से 15 नवंबर को सुनवाई नहीं हो सकी और सीजेएम ने सुनवाई के लिए अगली तारीख 25 नवंबर रखी। 25 नवंबर को तिकोनिया पुलिस ने अपनी आख्या भेज दी थी, लेकिन पवन कश्यप के अधिवक्ता ने बहस के लिए समय मांग की। इस पर कोर्ट ने सुनवाई के लिए एक दिसम्बर की तारीख नियत की। अर्जी पर सुनवाई पहले ही पूरी हो चुकी थी। सीजेएम चिंताराम ने अर्जी पर पवन कश्यप के अधिवक्ता की दलीलें सुनने के बाद आदेश के लिए 6 दिसम्बर की तारीख नियत कर दी थी। लेकिन सोमवार को आदेश सुनाने के बजाय सीजेएम ने आदेश देने के लिए सात दिसम्बर की तारीख तय की है। 

यह भी पढ़ें- UP-TET: पेपर लीक के शोर में दब गई ये बड़ी गलतियां, जानिए कैसे


संबंधित समाचार