होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

कोरोना संकट के बीच अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए ट्रंप ने खोला खजाना, झोंके तीन हजार अरब डॉलर

कोरोना संकट के बीच अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए ट्रंप ने खोला खजाना, झोंके तीन हजार अरब डॉलर

 

अमेरिका के वित्त मंत्री स्टीवन म्नूचिन ने कहा कि ट्रंप सरकार ने कोविड-19 महामारी से अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए तीन हजार अरब डॉलर की पूंजी खर्च की है। म्नूचिन ने रविवार को कहा, 'अर्थव्यवस्था को लेकर हमारी योजना जिस तरह से परिणाम दे रही है, हम और राष्ट्रपति ट्रंप इससे अधिक प्रसन्न हो ही नहीं सकते हैं। हमने आर्थिक प्रणाली में तीन हजार अरब डॉलर की पूंजी लगाई है। लोगों को लग रहा था कि हमारे देश में बेरोजगारी की दर 25 प्रतिशत पर पहुंच जायेगी। हमारा सौभाग्य, बेरोजगारी दर उसके आसपास भी नहीं जा पायी। हमारे यहां बेरोजगारी की दर अब 8.4 प्रतिशत के स्तर पर है।'

उन्होंने कहा कि ट्रंप सरकार छोटे व्यवसायों की मदद कर रही है और लोगों के लिए रोजगार के अवसरों का पुन: सृजन करने की दिशा में प्रयास रही है। उन्होंने आगे कहा, 'लेकिन राष्ट्रपति और मेरा मानना है कि हमें राहत के अतिरिक्त अधिक कदम उठाने होंगे। हमें महामारी से पहले के स्तर पर पहुंचने के लिए 75 लाख लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हैं। हम छोटे व्यवसायों की मदद करना चाहते हैं। हम उन व्यवसायों की मदद करना चाहते हैं, जो इस महामारी से प्रभावित हुए हैं।'

यह भी पढ़ें- डोनाल्ड ट्रंप ने फिर की PM मोदी की तारीफ, भारत-चीन सीमा विवाद पर दिया ये बयान


संबंधित समाचार