होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

‘द क्वीन ऑफ हिमाचल’ की बढ़ी मुश्किलें, 100 करोड़ की है उम्मीद

‘द क्वीन ऑफ हिमाचल’ की बढ़ी मुश्किलें, 100 करोड़ की है उम्मीद

 

BOX OFFICE पर पिटी 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी'...

हिमाचल की क्वीन कंगना रनौत हमेशा से ही अपने अलग

किरदारों को लेकर सुर्खियों में रहती है. वह अपने किरदारों को

लेकर काफी सहज रहती है. फिलहाल उनकी फिल्म

'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' से उनको जितनी उम्मीदे थी

वह पूरी होती नजर नही आ रही है. यह फिल्म झाँसी के रानी

लक्ष्मीबाई के जीवन पर आधारित है. दरअसल  कंगना रनौत की

फिल्म मणिकर्णिका बॉक्स ऑफिस पर कोई खास नहीं चल पाई

है, हांलाकि  इस फिल्म को लेकर कंगना की काफी उम्मीद थी.

बजट के मुताबित उन्होने इस फिल्म से 100 करोड़ की आशा थी

जो कि वह अभी तक पूरी नही हो पाई. कभी  इस फिल्म को

लेकर विवाद हुआ तो वहीं दूसरी तरफ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर

अपना जलवा बिखेरने में असर्मथ रही. हालाकि शुरूआत में तो

फिल्म ने अच्छी कमाई की और 8.75 करोड़ रुपए कमाए थे.

फिल्म ने दूसरे दिन 18.10 करोड़ और रविवार को 15.70 करोड़

की कमाई करने में सफल रही थी.  लेकिन अब आलम यह है कि

फिल्म के लिए 100 करोड़ की राह मुश्किल होती नजर आ रही है.

फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के ताजा आंकड़े सामने आ

गए हैं. फिलहाल आठ दिन में फिल्म की कमाई गिरावट हो रही

है. गुरुवार तक मणिकर्णिका ने 4.25 करोड़ कमाए थे. जो कि

शुक्रवार तक 3.50 करोड़ ही कमा पाई हैं. फिलहाल फिल्म का

कुल कलेक्शन 64.65 करोड़ हो चुका है.

 


संबंधित समाचार