पुल बाजार के समीप दशमेशर नगर की तरफ छलक नाले में एक कार गिर गई, जिस कारण इस कार में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। हालांकि आसपास के लोगों ने उन्हें बचाने के लिए नाले में छलांग भी लगाई, लेकिन गाड़ी पलटने की वजह से उसमें पानी भर गया तथा इस वजह से कार में फंसे व्यक्ति की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गांव धौलेड़ा निवासी करीब 65 वर्षीय शेरसिंह सोनी वर्तमान में पाटन में अपनी ससुराल में रहता है। और 13 दिसंबर को उनके परिवार में लड़की की शादी होनी है।
शादी के लिए शेरसिंह परिवार की तीन महिलाओं के साथ नारनौल में कपड़ा खरीदने आए थे। यहां आने उपरांत शहर के मोहल्ला दशमेश नगर की तरफ पुल बाजार के समीप ही महिलाओं को उतार दिया। शेरसिंह वहीं रूककर गाड़ी को पार्क करने लगे। जब वह गाड़ी को आगे-पीछे कर रहे थे, तभी कार का संतुलन बिगड़ गया और वह उसमें गिरकर पलट गई। इससे शेरसिंह कार में ही फंस गया और उनकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें- यमुनानगर में कबाड़ के एक गोदाम में लगी भीषण आग, तीन बच्चों समेत पिता की मौत, पत्नी गंभीर