होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

हिमाचल में सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी भी प्राइवेट बसों में कर सकेंगे मुफ्त सफर

हिमाचल में सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी भी प्राइवेट बसों में कर सकेंगे मुफ्त सफर

 

सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी हिमाचल पथ परिवहन निगम बसों की तर्ज पर निजी बसों में भी मुफ्त सफर कर सकेंगे। इनके अलावा कॉलेजों के विद्यार्थियों और कर्मचारियों के रियायती एचआरटीसी बस पास भी निजी बसों में मान्य होंगे। सरकार इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर रही है।

परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर प्राइवेट बस ऑपरेटर यूनियनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर चर्चा कर चुके हैं। मंत्री का कहना है कि बसों में ओवरलोडिंग हादसों की एक बड़ी वजह है। ओवरलोडिंग कम करने के लिए एचआरटीसी के रियायती बस पास प्राइवेट बसों में भी मान्य करने की योजना पर काम किया जा रहा है।

इसकी एवज में प्राइवेट बस ऑपरेटरों को सरकार कुछ रियायतें देने पर विचार कर रही है। हिमाचल प्रदेश प्राइवेट बस ऑपरेटर यूनियन के महासचिव रमेश कमल ने बताया कि हम तैयार हैं बशर्ते इसके लिए बनने वाले प्रस्ताव की कमेटी में हमें भी शामिल किया जाए और सरकार सब्सिडी के रूप में छूट दे।


संबंधित समाचार