होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

हरियाणा में तूफान का कहर, पेड़ और खंभे गिरने से ट्रांसफार्मर खराब, 2 लोगों की मौत

हरियाणा में तूफान का कहर, पेड़ और खंभे गिरने से ट्रांसफार्मर खराब, 2 लोगों की मौत

 

हरियाणा में बारिश और तूफान से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा इसके साथ ही जगह-जगह से नुकसान भी हुआ हैं। 6 हजार से ज्यादा बिजली के खंभे टूट गए और करीब 1 हजार 156 पेड़ गिर गए। तेज तुफान में 517 ट्रांसफार्मर खराब होने 12 से 18 घंटे तक गांवों-शहरों की बिजली गुल रही।

आपको बता दें कि आंधी का असर 15 जिलों में ज्यादा रहा है वहीं, दो लोगों की मौत हो गई है। ढींगसरा गांव में सड़क किनारे बाइक पर खड़े युवक पर आंधी चलने से पेड़ गिर गया और जिससे उसकी मौत हो गई।  कैथल में भी सोमवार रात को आए तूफान से भारी क्षति हुआ है। गुहला के गांव 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई और कईं घायल हो गए।

मौसम विभाग के अनुसार इस बार अप्रैल और मई में सामान्य से कम गर्मी पड़ी है। इसके साथ ही चार जून के बाद प्रदेश में गर्मी का प्रकोप कुछ बढ़ सकता है। बता दें कि प्रदेश के लगभग सभी जिलों में जून के पहले दिन ही झमाझम बरसात हुई है। हरियाणा में पिछले 24 घंटे में 11.8 एमएम बरसात हुई है, जो सामान्य से 2257 फीसदी अधिक है, इस अवधि में सामान्य बरसात 0.5 एमएम होती है। किसानों की फसलों को लाभ हुआ है।

यह भी पढ़ें- CBSE 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द, PM मोदी बोले- बच्चों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता


संबंधित समाचार