होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

सुरजेवाला ने रोजगार और HSSC के नतीजों को लेकर हरियाणा सरकार पर साधा निशाना,वीडियो जारी कर कही ये बात

सुरजेवाला ने रोजगार और HSSC के नतीजों को लेकर हरियाणा सरकार पर साधा निशाना,वीडियो जारी कर कही ये बात

 

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने युवाओं को रोजगार दो की मुहिम को लेकर एक बार फिर हरियाणा की बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार पर हमला बोला है। गुरुवार को उन्होंने एक ट्वीट करते हुए सरकार से पूछा कि HSSC के नतीजे और रोजगार क्यों नही? इस ट्वीट में सुरजेवाला ने एक संदेश वीडियो भी जारी किया है। 

उन्होंने ट्वीट किया , '34% बेरोज़गारी, रोज़गार की महामारी, गुणी युवाओं की फ़ौज खड़ी है सारी, नौकरी देने की नही कोई तैयारी। HSSC के नतीजे क्यों नही? HPSC के नतीजे क्यों नही? रोज़गार और रोटी क्यों नही? SpeakUpForHSSCStudents #khattarRozgarDo ।'

इसके अलावा अपने वीडियो संदेश में सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन भ्रष्टाचार का अड्डा बना हुआ है। इसलिए पांच-पांच सालों से नतीजे घोषित नहीं किए जा रहे हैं। सुरजेवाला ने कहा कि यदि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की औलाद होती तो उन्हें पता चलता कि जब एक पढ़ा लिखा बच्चा जब घर बैठा होता है। तो उसके मां-बाप के मन पर क्या बीतती है।

उन्होंने कहा,' सरकार ने नौकरियों पर ग्रहण लगा दिया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला सत्ता का आनंद ले रहे हैं। वही प्रदेश का की बेरोजगारी दर बढ़कर 34 फीसदी हो गई है। युवा नौकरी के लिए दर-दर भटक रहे हैं।' सुरजेवाला ने आगे कहा कि यदि हरियाणा की सरकार हकीकत में युवा हितेषी है तो अगले 1 महीने में हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन और पब्लिक सर्विस कमीशन की सभी परिणामों को घोषित कर दे और नई भर्तियों पर लगी रोक को भी हटा ले।

यह भी पढ़ें- कोरोना को मात देकर घर लौटे हरियाणा के शिक्षा मंत्री Kanwar Pal


संबंधित समाचार