होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

राहुल गांधी की चुनावी हुंकार, पीएम मोदी को परैड मैदान में ही देंगे जवाब

राहुल गांधी की चुनावी हुंकार, पीएम मोदी को परैड मैदान में ही देंगे जवाब

 

भाजपा (BJP) की रैली का जवाब कांग्रेस परेड मैदान से देने को पूरी तरह से तैयार है। 16 दिसंबर को देहरादून में होने वाली जनसभा के लिए कांग्रेस ने भी परेड मैदान को ही चुना है। चार दिसंबर तक प्रधानमंत्री मोदी की रैली कर खत्म हो जाएगी और उसके एक दिन बाद कांग्रेस अपनी रैली निकालेगी। राहुल की सभा में भीड़ के मामले में भाजपा को टक्कर देने की चुनौती भी बड़ी होगी। संपर्क करने पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने बताया कि 'परेड मैदान के लिए प्रशासन से आवेदन कर दिया गया है।'
            
इतना ही नहीं जनसभा की तैयारियों अभी से ही शुरू कर दी गई हैं। मालूम हो कि कांग्रेस साल 1971 में पाकिस्तान के साथ हुए युद्ध में भारत की जीत की याद में इंदिरा प्रियदर्शनी सैन्य सम्मान समारोह (Indira Priyadarshini Military Award Ceremony) आयोजित कर रही है। 16 दिसंबर का कार्यक्रम इस श्रृंखला की अंतिम दिन है। दोपहर प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने रैली की तैयारियों को लेकर गोदियाल और पूर्व सीएम हरीश रावत के साथ बातचीत की। साथ ही यादव ने बताया कि 'जनसभा की तैयारी के लिए आठ दिसंबर को बैठक की जा रही है। इसमें जनसभा का खाका तय कर दिया जाएगा। राहुल जी की जनसभा का कार्यक्रम तय हो चुका है। निसंदेह यह जनसभा ऐतिहासिक होगी। पीएम की रैली सत्ता की रैली थी और कांग्रेस की जनसभा जनता की सभा है।'
 

यह भी पढ़ें- PM मोदी का उत्तराखंड दौरा आज, 18 हजार करोड़ की योजनाओं का करेंगे शिलान्यास


संबंधित समाचार