होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

पंजाबी सिंगर केएस मक्खन छोड़ रहे सिख धर्म, इस मामले में जा चुके है जेल

पंजाबी सिंगर केएस मक्खन छोड़ रहे सिख धर्म, इस मामले में जा चुके है जेल

 

जाने-माने पंजाबी सिंगर केएस मक्खन ने सोशल मीडिया पर लाइव होकर सिखी स्वरूप का परित्याग किया है। कुछ साल पहले सिख धर्म अपनाने वाले केएस मखन ने अपने ककार गुरु चरणों में समर्पित कर दिए। उनका कहना था कि कुछ लोग उनके नाम के साथ धार्मिक विवाद जोड़ रहे हैं। उनका नाम लेकर धर्म के नाम पर राजनीति हो रही है। उन्होंने लाइव होकर कहा कि वह नहीं चाहते कि उनकी वजह से कोई धार्मिक विवाद शुरू हो, इसीलिए वह अपना सिख धर्म छोड़ रहे हैं।

बता दें कि जालंधर में दोपहर तीन बजे उन्होंने पत्रकार वार्ता की बात कही। इसमें वह खुलकर अपना पक्ष रखेंगे। पिछले दिनों सिंगर गुरदास मान की ओर से हिंदी के पक्ष में दिए गए बयान का मक्खन ने समर्थन किया था। इसी के बाद गुरदास मान और केएस मक्खन दोनों पंजाबी समर्थकों और कई राजनेताओं के निशाने पर आ गए हैं।

बता दे गायक मक्खन नशा तस्करी के एक मामले में जेल भी जा चुके हैं। जालंधर के नकोदर थाने में 1 अगस्त, 2006 को मक्खन के खिलाफ तस्करी का केस दर्ज हुआ था। उन पर कनाडा में ड्रग्स रैकेट चलाने का आरोप है। इस मामले में मक्खन को जेल भी जाना पड़ा था।


संबंधित समाचार