होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

पंजाब सरकार ने विधानसभा में CAA के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया

पंजाब सरकार ने विधानसभा में CAA के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया

 

पंजाब विधानसभा के विशेष सत्र के दूसरे दिन की बडा कदम उठाया गया। विधानसभा में पंजाब सरकार द्वारा नागरिकता संशोधन एक्‍ट के खिलाफ प्रस्‍ताव पारित कर दिया गया। पंजाब सरकार की ओर से CAA के खिलाफ प्रस्‍ताव रखा गया और इसे पंजाब में लागू नहीं करने की बोत कही गई है।

प्रस्ताव को राज्य विधानसभा में पारित कर दिया गया। पंजाब सरकार के इस कदम से बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। इससे केंद्र और राज्‍य सरकार के बीच टकराव की आशंका पैदा हो गई है। पंजाब के मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने पहले भी कहा था कि CAA भेदभाव पूर्ण है और इसे राज्‍य में लागू नहीं किया जाएगा।

पंजाब विधानसभा के विशेष सत्र का आज दूसरा और आखिरी दिन है। इससे पहले सदन की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा शुरू हो गया। शिरोमणि अकाली दल के विधायकों ने सदन में नारेबाजी की और वेल में आ गए। इसके साथ ही विधानसभा में पंजाब कारोबार का अधिकार विधेयक पारित किया गया। आप के विधायकों ने बिजली के मुद्दे पर हंगामा किया।

 


संबंधित समाचार