होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

किसान चौपाल के मंच पर प्रगतिशील किसानों को किया गया सम्मानित, कृषि मंत्री जेपी दलाल रहे मौजूद

किसान चौपाल के मंच पर प्रगतिशील किसानों को किया गया सम्मानित, कृषि मंत्री जेपी दलाल रहे मौजूद

 

जनता टीवी द्वारा शनिवार यानी 28 मई को हरियाणा के भिवानी जिले (Bhiwani) में लोहारू के बहल स्थित BRCM शिक्षण समिति, विद्याग्राम में 'किसान चौपाल' कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां मुख्य अतिथि के तौर पर हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने शिरकत की। इस कार्यक्रम में जनता टीवी के प्रधान संपादक Dr. Himanshu Dwivedi, सलाहकार संपादक Shashi Ranjan और सीओओ K.P. Singh समेत तमाम गणमान्य मौजूद रहे। वहीं कार्यक्रम को अंजलि भंडारी द्वारा होस्ट किया गया।

बता दें कि किसान चौपाल के मंच पर उन सभी किसानों को कृषि रत्न देकर सम्मानित किया गया, जो सरकार की योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं। इसके साथ ही एक सफल व उन्नत किसान के रूप में प्रदेश के अन्य किसानों के लिए रोल मॉडल बने हैं। इनमें पानीपत जिले के गांव दिगवानी से पद्म श्री नरेंद्र सिंह, खुराना डेयरी के संचालक युवराज खुराना, फरीदाबाद की बडकल विधानसभा के पावटा गांव से डेयरी संचालक मिलन शर्मा आदि को कृषि रत्न से सम्मानित किया गया है।

SYL पानी की समस्या 

इतना ही नहीं 'किसान चौपाल' के मंच पर किसानों को अपनी बात कृषि मंत्री के सामने रखने का पूरा मौका भी दिया गया। जहां किसानों ने अपने कृषि मंत्री से अपनी सभी परेशानी को साझा किया। इस दौरान कृषि मंत्री ने हरियाणा में SYL पानी की समस्या पर पूछे गए सवाल पर कहा कि, हमने माइक्रो रेडिएशन की स्कीम बनाई है, जिससे प्रदेश के कुछ इलाकों में पानी आना शुरू हो गया है। इतना ही नहीं हमने 85 प्रतिशत तक सब्सिडी देकर खेतों में तालाब बनाने की योजना भी बनाई हैं। ताकि जिस वक्त पानी उपलब्ध हो तब तालाब भरा जा सके और उसे समय आने पर सिंचाई के लिए इस्तेमाल किया जा सके। साथ ही नहरों के सारे पंप हाउस बदल दिए गए हैं। धीरे-धीरे पानी बढ़ाने का काम किया जा रहा है। सरकार पानी की समस्या पर पूरा ध्यान दे रही है।
 

लोन की समस्या

वहीं, कृषि मंत्री ने लोन की समस्या को लेकर कहा कि "हमें बहुत सारे बैंकों का सहयोग मिला है, लेकिन इसमें कई टेक्निकल प्रॉब्लम भी होते हैं। आज कल ऐसा है कि आपका सिबिल स्कोर खराब है तो आप जो मर्जी स्कीम ले आइए आपको लोन नहीं मिलेगा। लेकिन अब हम एक ऐसा पोर्टल बना रहे हैं, जिसके तहत जो भी किसान लोन के लिए अप्लाई करेगा, उनको लोन दिलवाने के लिए हमारे सरकार के अधिकारी मॉनिटरिंग करेंगे और अगर आप लॉन के हकदार हैं तो हम आपको लोन दिलवाएंगे।

हरियाणा के किसानों ने जनता टीवी की इस पहल को जनता टीवी का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि, इससे पहले किसी भी चैनल ने किसानों के लिए इतना नहीं किया है, जितना जनता टीवी कर रहा है। इतना ही नहीं एक किसान ने यह तक कहा कि "वह जनता टीवी का बहुत-बहुत आभारी है, जो किसानों के बारे में इतना सोच रहे हैं और उनके लिए किसान चौपाल जैसे मंच लाए।"

यह भी पढ़ें- देखिए Janta TV द्वारा आयोजित 'किसान चौपाल' आज शाम 6 बजे, जहां हर किसान को मिलेगा उसके सवालों का जवाब


संबंधित समाचार