होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

मनीष कौशिक से पदक की उम्मीद, ओलंपिक क्वालीफाई के लिए जाएंगे जॉर्डन

मनीष कौशिक से पदक की उम्मीद, ओलंपिक क्वालीफाई के लिए जाएंगे जॉर्डन

 

मिनी क्यूबा कहे जाने वाले भिवानी जिला के मनीष कौशिक ने अपने मुक्कों का दम पूरी दुनिया को दिखाया है। मनीष का अब ओलंपिक खेलना लगभग तय है। वो जोर्डन में ओलंपिक के लिए अंतिम क्वालीफाई करने जाएंगे। बता दें कि मनीष कौशिक वर्ल्ड चैंपियनशिप में कास्य पदक जीतने के बाद सुर्खियों में आए थे। मनीष कौशिक 12 साल पहले 8वीं कक्षा से ही बॉक्सिंग में दांव-पेच आजमा रहे हैं। पटियाला में ट्रेनिंग ले रहे मनीष कौशिक अपने पैत्रिक गांव देवसर पहुंचे, यहां उन्होंने देवसर धाम में माता रानी और फिर अपने परिजनों का आशिर्वाद लिया।  मनीष कौशिक ने बताया कि वर्ल्ड चैंपियनशिप में कांस्य पदक मिलने पर हौंसला बढा है, अब वो ट्रेनिंग के लिए इटली जाएंगे और वहां से फिर ओलंपिक के लिए अंतिम क्वालीफाई करने जोर्डन जाएंगे। मनीष ने बताया कि उसे पूरी उम्मीद और भरोसा है कि माता रानी के आशिर्वाद और अपनी कड़ी मेहनत से जोर्डन में ओलंपिक कोटा हासिल करेंगे और फिर ओलंपिक में देश को गोल्ड दिलाने के लिए लड़ेंगें। मनीष ने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि में अपनी 12 साल की मेहनत से देश को ओलंपिक में गोल्ड दिलाकर रहूंगा।

वहीं मनीष के पिता सोमदत्त कौशिक ने कहा कि उन्हें ही नहीं पूरे गांव को गर्व और खुशी है और पूरी उम्मीद है कि उनका लाल ओलंपिक में गोल्ड मैडल लेकर आएगा। उन्होंने कहा कि माता रानी का आशिर्वाद है बेटे की मेहनत रंग ला रही है।


संबंधित समाचार