होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

हरियाणा में खाप पंचायतों ने संभाला मोर्चा, चौटाला परिवार को एक करने की कोशिश

हरियाणा में खाप पंचायतों ने संभाला मोर्चा, चौटाला परिवार को एक करने की कोशिश

 

हरियाणा में इनेलो और चौटाला परिवार में टूट के बाद बिखरे कुनबे को एक करने के लिए अब खाप पंचायतों ने मोर्चा संभाला है। प्रदेश की राजनीति में अहम भूमिका निभाती आ रहीं खाप का चौटाला परिवार के बीच सुलह कराने के लिए आगे आना बड़ा सियासी घटनाक्रम माना जा रहा है।

खाप नेताओं ने नई दिल्ली में मीना बाग स्थित आवास पर इनेलो के वरिष्ठ नेता अभय सिंह चौटाला से मुलाकात कर परिवार में सुलह और इनेलो, जजपा के बीच गठबंधन का प्रस्ताव रखा। खाप नेताओं ने जजपा के वरिष्ठ नेता दुष्यंत चौटाला को भी इस संबंध में पत्र लिखा है। अभय चौटाला ने खाप नेताओं से मुलाकात के बाद पूरा फैसला बड़े भाई अजय चौटाला पर छोड़ दिया है। वहीं, दुष्यंत भी खापों की पेशकश को लेकर पिता अजय चौटाला से बात करेंगे।

खाप प्रतिनिधियों ने अजय चौटाला से भी मुलाकात की थी। उन्होंने पहली सितंबर की मीटिंग तय की थी, लेकिन व्यस्तताओं के चलते दुष्यंत चौटाला मीटिंग में नहीं आए। दुष्यंत चौटाला को भी खापों ने पत्र लिखा है। दुष्यंत ने कहा है कि 3 तारीख को वह अपने पिता अजय चौटाला से तिहाड़ जेल में मुलाकात करेंगे। इसलिए खाप पंचायतों ने दुष्यंत चौटाला को 4 तारीख तक का समय दिया है। खाप नेता सुरेंद्र दहिया ने कहा कि अभय चौटाला ही सहमति के बाद अजय चौटाला को मनाने कोशिश होगी। उनका उद्देश्य चौटाला परिवार को एक करना है।

इनेलो नेता अभय चौटाला ने खाप नेताओं से मुलाकात के बाद कहा कि उन्हें खापों और समाज का फैसला मंजूरी है। उन्हें अगली तारीख को बुलाने की जरूरत नहीं है, जो खाप और समाज का फैसला है, उन्हें स्वीकार है। महागठबंधन करने को लेकर भी पंचायत का फैसला मुझे मंजूर होगा। उन्होंने दोनों परिवारों के एक होने का फैसला अजय सिंह पर छोड़ा है।


संबंधित समाचार