होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

लेबनान पर Israel का हवाई हमला, गर्भवती महिला समेत 5 लोगों की मौत

लेबनान पर Israel का हवाई हमला, गर्भवती महिला समेत 5 लोगों की मौत

 

शनिवार को लेबनान की आधिकारिक राष्ट्रीय समाचार एजेंसी ने जानकारी देते हुए बताया कि दक्षिणी लेबनान में एक घर पर इजरायली हमले में कम से कम पांच लोग मारे गए है और करीब नौ लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। वहीं इज़राइल और हिजबुल्लाह के सहयोगी गाजा मे स्थित आतंकवादी समूह हमास के बीच युद्ध छिड़ने के बाद यह इजाराइल द्वारा सबसे घातक हमलों में से एक माना जा रहा है।

स्थानीय मीडिया के अनुसार देश के खिरबेट सेल्म क्षेत्र में एक घर पर हुए हमले में चार लोगों के परिवार की मौत हो गई, एक दंपति और उनके दो बच्चे और एक अन्य व्यक्ति की मौत हुई है, साथ ही बताया गया कि एक गर्भवती महिला की भी इस हमले में मृत्यु हुई है। हमले ने घर को बुरी तरह से ध्वस्त कर दिया, जिससे आसपास रहने वाले कम से कम नौ अन्य घायल हो गए।

बता दें कि अक्टूबर में इज़राइल-हमास युद्ध की शुरुआत के बाद से लेबनान में कम से कम 312 लोग मारे गए हैं जिनमे  मुख्य रूप से हिजबुल्लाह के लड़ाकों की मृत्यु हुई है और 56 नागरिक मारे गए हैं। 

 


संबंधित समाचार