होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

चेहरे को चमकदार बनाना है तो करें केले के छिलके का ऐसे प्रयोग

चेहरे को चमकदार बनाना है तो करें केले के छिलके का ऐसे प्रयोग

 

चेहरे की तमाम समस्‍याओं को दूर करने के लिये बाजार में मिलने वाले फेस पैक और क्रीम में कुछ ऐसी सामग्रियां होती हैं जो चेहरे को नुकसान पहुंचाती हैं। मगर घरेलू चीजें स्‍किन की समस्याओं को दूर कर उसे चमकदार बनाती हैं। इनमें से जो सभी के घरों में पाया जाता है वह है केले का छिलका।

केले के छिलके की मदद से आप मुंहासों और झुर्रियों को दूर कर सकते हैं। इसमें ल्यूटिन और विटामिन ए की मात्रा होती है जो स्‍किन को सूरज से होने वाले डैमेज से बचाती है। चेहरे पर लगाने के लिये सिर्फ एक पके हुए केले के छिलके की जरूरत है। हालांकि केला बहुत अधिक पका नहीं होना चाहिए।

इसमें विटामिन A, B, C, E, पोटैशियम, जिंक, आयरन और मैगनीज आदि पुराने से पुराने एक्‍ने के दाग को दूर करने में मदद करेंगे। यह स्‍किन को हाइड्रेट करता है और सॉफ्ट बनाता है। अगर आपको भी नेचुरल और क्‍लीन स्‍किन चाहिये तो आप केले के छिलके को इस तरह से जरूर लगाएं।

केले के छिलके का उपयोग ऐसे करें

सबसे पहले अपनी स्‍किन को क्लींजर से साफ कर लें। स्‍किन पर तेजी से स्क्रब न करें, खासकर अगर आपको मुंहासे हैं।

एक पका हुआ केला लें और उसे बीच से काट लें। छिलका निकाल लें और सीधे त्वचा पर 10 से 15 मिनट तक गोलाकार में रगड़ें।

अब तुरंत अपना चेहरा न धोएं।

स्‍किन पर कम से कम 4-5 घंटों के लिए ऐसे ही रहने दें।

फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें।

यह भी पढ़ें- चाय-कॉफी के शौकीन हैं, तो यह खबर है आपके लिए...


संबंधित समाचार