होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

हिमाचल सरकार करेगी 24 खनन साइटों की मार्च में नीलामी

हिमाचल सरकार करेगी 24 खनन साइटों की मार्च में नीलामी

 

हिमाचल सरकार राज्य की 24 खनन साइटों की नीलामी मार्च के पहले हफ्ते में करेगी। अभी तक सरकार ने दो चरणों में प्रदेश की 185 साइटों की नीलामी कर दी है। सरकार तीसरे चरण में कुल 24 साइटों की नीलामी कर रही है। प्रदेश के जनजातीय जिला किन्नौर और लाहौल स्पिति में कोई भी साइट नीलाम नहीं हो पाई है। इन जिलों में खनन नीलामी से पहले पंचायतों से अनापत्ति प्रमाण पत्र जरूरी है। 

राज्य सरकार ने अभी कांगड़ा, सिरमौर, शिमला और बिलासपुर में 40 साइटों की खनन नीलामी कर दी है। अब तीसरे चरण में हमीरपुर की 12 साइटों की नीलामी 3 मार्च को की जानी है। इसके अलावा चंबा की एक दर्जन साइटों की नीलामी 5 मार्च को होगी।

इससे पहले सरकार ने जिला कांगड़ा में 14, सिरमौर 17, शिमला 4 और बिलासपुर की 5 साइटों की नीलामी की है। खनन साइटों की नीलामी के साथ पचीस फीसदी राशि तत्काल जमा करानी पड़ती है।  जियोलॉजिस्ट पुनीत गुलेरिया कहते हैं कि प्रदेश सरकार की ओर से तीसरे चरण में खनन के लिए साइटों की नीलामी की जानी है। अभी तक कुल 185 साइटों की नीलामी हो चुकी है।


संबंधित समाचार