होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

हरियाणा विस: विधायकों के 2 दिन का प्रशिक्षण कार्यक्रम आज से शुरू

हरियाणा विस: विधायकों के 2 दिन का प्रशिक्षण कार्यक्रम आज से शुरू

 

हरियाणा विधानसभा में विधायकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आज 3 बजे से शुरू होगा। इस कार्यक्रम में पहले सत्र में सीएम मनोहर लाल खट्टर, विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा व विधानसभा उपाध्यक्ष संबोधित करेंगे।

संसदीय लोकतंत्र शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान, लोकसभा सचिवालय के प्रशिक्षण अधिकारियों द्वारा भाषण दिया जाएगा। दूसरे सत्र में लेजिस्लेटिव बिजनेस, गवर्नमेंट एंड प्राइवेट मेंबर्स बिजनेस पर भाषण दिया जाएगा। दो दिन चलने वाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के आखिरी दिन बुधवार को लोकसभा के स्पीकर ओम बिड़ला करीब 40 मिनट तक विधायकों को विधायी कार्यों का पाठ पढ़ाएंगे।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में लोकसभा और राज्य सभा के अफसरों के अलावा प्रदेश के लोकसभा और राज्यसभा के सभी सदस्य भी पहुंचेंगे। यहां बता दें कि प्रदेश के 90 विधायकों में 44 पहली पर चुनकर आए हैं। जबकि 18 विधायकों दूसरी बार विधानसभा तक पहुंचे हैं। बता दें कि यह पहली बार होगा जब विधानसभा में ही विधायकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इससे पहले बाहर ही प्रशिक्षण दिया जाता रहा है।


संबंधित समाचार