होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

फरीदाबाद : 15 अगस्त को लेकर जिला पुलिस हाई अलर्ट पर, गहनता से की जा रही है वाहनों की चेकिंग

फरीदाबाद : 15 अगस्त को लेकर जिला पुलिस हाई अलर्ट पर, गहनता से की जा रही है वाहनों की चेकिंग

 

आगामी 15 अगस्त को लेकर फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर ने जिले की पुलिस को हाई अलर्ट पर रहने की हिदायत दी है जिसके चलते हर चौक चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस लगातार वाहनों की चेकिंग कर रही है ताकि कोई भी असामाजिक तत्व अपनी गाड़ी में अवैध शराब और हथियार लेकर ना जा सके। फरीदाबाद के हार्डवेयर चौक पर ट्रैफिक पुलिस 15 अगस्त के मद्देनजर हर आने-जाने वाले वाहन पर अपनी पैनी नजर बनाए हुए हैं। यही नहीं संदिग्ध नजर आने वाले वाहनों को रोककर उनकी तलाशी ली जा रही है।

दरअसल, 15 अगस्त को लेकर पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह ने जिले की पुलिस को हाई अलर्ट पर रहने के आदेश दिए हैं ताकि कोई भी अप्रिय घटना घटित ना हो पाए । वही, हार्डवेयर चौक पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस के सब इंस्पेक्टर रोशन लाल ने बताया कि उच्च अधिकारियों के आदेश के चलते 15 अगस्त पंद्रह अगस्त के मद्देनजर हर वाहन की गहनता से जांच की जा रही है ताकि कोई भी असामाजिक तत्व अपनी गाड़ी में अवैध शराब और हथियार लेकर ना जा सके। इसके अलावा गाड़ियों पर लगी ब्लैक स्क्रीन को उतरवाकर उनके चालान भी किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- फरीदाबाद में डबल मर्डर, घर में घुसकर पति-पत्नी की गोली मारकर की हत्या


संबंधित समाचार