होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

धर्मेंद्र प्रधान का बेतुका बयान, कहा- सर्दी की वजह से बढ़े रसोई गैस के दाम, गर्मी के साथ होंगे कम

धर्मेंद्र प्रधान का बेतुका बयान, कहा- सर्दी की वजह से बढ़े रसोई गैस के दाम, गर्मी के साथ होंगे कम

 

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि रसोई गैस (एलपीजी) की कीमतें मौसम बदलने यानी गर्मी आने के साथ-साथ कम होंगी। उन्होंने कहा कि सर्दी के मौसम में गैस की मांग बढ़ जाती है। इस वजह से उसकी कीमतें भी प्रभावित होती हैं। जैसे-जैसे गर्मी आयेगी, मांग में कमी होने के साथ ही रसोई गैस की कीमतें भी कम हो जाएंगी।

दरअसल, अपने दो दिवसीय यूपी दौरे पर आए केंद्रीय मंत्री ने शुक्रवार को पत्रकारों के एक सवाल पर कहा, 'पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतें अंतरराष्ट्रीय मांग के आधार पर तय होती है। यदि मांग भी बढ़ जाये तो निश्चित तौर पर कीमतों पर असर पड़ता है। पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों को लेकर उन्होंने कोई स्पष्ट प्रतिक्रया नहीं दी।'

वही, धर्मेंद्र प्रधान ने कल काशी विश्वनाथ मंदिर एवं बाबा काल भैरव मंदिर जाकर पूजा-अर्चना की। उन्होंने बनारस डीजल इंजन रेल कारखाना स्थित गेस्ट हाउस में अपनी पार्टी के प्रमुख पदाधिकारियों से मुलाकात की।

 

यह भी पढ़ें- किसानों के समर्थन में गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे होशियारपुर के बाबा, कर रहे नि:शुल्क इलाज


संबंधित समाचार