होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

CM मनोहर लाल बोले- चीनी कंपनियों के साथ कोई नया सौदा नहीं करेगी हरियाणा सरकार

CM मनोहर लाल बोले- चीनी कंपनियों के साथ कोई नया सौदा नहीं करेगी हरियाणा सरकार

 

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि उनकी सरकार चीन की किसी भी कंपनी के साथ कोई नया कारोबारी समझौता नहीं करने जा रही है। साथ ही, उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने 750 करोड़ रुपये मूल्य की दो बिजली परियोजनाओं के लिए निविदाएं हाल ही में रद्द कर दी है क्योंकि इनमें चीनी कंपनियों ने सबसे कम बोली लगाई थी।

भारत-चीन सीमा पर तनाव की वजह से बढ़ रही चीन विरोध भावनाओं पर राज्य सरकार की प्रतिक्रिया के बारे में पूछे जाने पर सीएम ने कहा, 'जहां तक हरियाणा की बात है, तो सरकार चीनी कंपनियों के साथ किसी कारोबारी समझौते पर हस्ताक्षर नहीं कर रही है।' उन्होंने कहा कि राज्य सरकार भारतीय कंपनियों को प्राथमिकता देगी।

अपने विधानसभा क्षेत्र में जनता दरबार आयोजित करने के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि राज्य सरकार ने हाल ही में बिजली विभाग की दो निविदाओं को रद्द कर दिया है जो 750 करोड़ रुपये मूल्य की थी और ये चीनी कंपनियों को मिल सकती थी।

यह भी पढ़ें- पूर्व सीएम हुड्डा बोले, पेट्रोल-डीजल के दाम आसमां पर, अब मंहगाई देगी दस्तक


संबंधित समाचार