होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

भारत में 59 Apps बैन होने से परेशान हुआ चीन, कही ये बात

भारत में 59 Apps बैन होने से परेशान हुआ चीन, कही ये बात

 

चीन के साथ सीमा गतिरोध के बीच भारत सरकार ने 59 चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया है जिसके बाद इस मामले पर चीन की प्रतिक्रिया सामने आई है। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि इससे हम काफी चिंतित हैं। मामले की और जानकारी ले रहे हैं। 

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियन ने मंगलवार को कहा, 'ऐप के बैन होने पर चीन काफी चिंतित है।' उन्होंने कहा, 'हम इस बात पर जोर देना चाहते हैं कि चीनी सरकार हमेशा चीनी व्यवसायों को अंतरराष्ट्रीय और स्थानीय कानूनों का पालन करने के लिए कहती है। भारत सरकार के पास चीनी निवेशकों सहित अंतर्राष्ट्रीय निवेशकों के कानूनी अधिकारों को बनाए रखने की ज़िम्मेदारी है।'

आपको बता दें कि भारत ने चीन से संबंध रखने वाले 59 मोबाइल एप पर सोमवार को प्रतिबंध लगा दिया, जिसमें लोकप्रिय टिकटॉक और यूसी ब्राउजर जैसे एप भी शामिल हैं। 

 

यह भी पढ़ें- भारत में बैन के बाद टिकटॉक की सफाई- चीन समेत किसी भी दूसरे देश संग नहीं शेयर की यूजर की जानकारी


संबंधित समाचार