कांग्रेस आज अपना 136वां स्थापना दिवस मना रही है। इससे पहले कल यानि रविवार को पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी विदेश रवाना हो गए। इस बीच अब कांग्रेस के स्थापना दिवस कार्यक्रम में राहुल की गैरमौजूदगी को लेकर सवाल उठ रहे हैं। वही, इतने अहम मौके पर राहुल की गैरमौजूदगी को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और मध्य के प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तंज कसा हैं।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को कांग्रेस और राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए ट्वीट किया, "कांग्रेस इधर अपना 136 वां स्थापना दिवस मना रही है और राहुल जी ‘9 2 11' हो गये!!"
कांग्रेस इधर अपना 136 वां स्थापना दिवस मना रही है और राहुल जी ‘9 2 11’ हो गये!!
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 28, 2020
शिवराज के तंज पर कांग्रेस ने दी सफाई
वही, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष के विदेश दौरे पर मचे हो हल्ला के बीच पार्टी ने सफाई दी है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा है कि राहुल इटली अपनी नानी को देखने गए हैं और इसमें कुछ भी गलत नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी पर राहुल की निजी यात्रा पर राजनीति करने का आरोप लगाया है।
वेणुगोपाल ने कहा, 'राहुल निजी यात्रा पर गए हैं। वह अपनी नानी को देखने गए हैं और क्या यह गलत है? हर किसी को निजी यात्रा का अधिकार है। बीजेपी इस यात्रा पर निचले स्तर की राजनीति कर रही है। वे राहुल गांधी पर हमला कर रहे हैं क्योंकि वे एक ही नेता को निशाना बनाना चाहते हैं।'
Rahul Gandhi has gone to see his grandmother. Is it wrong? Everybody has the right to undertake personal visits. BJP is indulging in low-level politics. They are targeting Rahul Gandhi because they want to target only one leader: Congress General Secretary KC Venugopal pic.twitter.com/5bqLkzvOX4
— ANI (@ANI) December 28, 2020
यह भी पढ़ें- भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना के 20,021 नए केस आए सामने,कुल संक्रमितों की संख्या 1,02,07,871 हुई