Parliyamnet Winter Session 2025: लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने संसद के शीतकालीन सत्र के खत्म होने पर संसद भवन में अपने चैंबर में लोकसभा में पार्टियों के नेताओं और सांसदों के साथ बैठक की। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे। जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और एनसीपी (एसपी) की सांसद सुप्रिया सुले समेत सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के नेताओं ने संसद भवन में चाय पार्टी के दौरान आपस में बातचीत की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बैठक में पीएम मोदी और प्रियंका गांधी के बीच कांग्रेस महासचिव के निर्वाचन क्षेत्र केरल के वायनाड को लेकर चर्चा हुई। दोनों नेताओं के बीच यह बातचीत सौहार्दपूर्ण और सकारात्मक रही जिसे सदन में सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच की तल्खी से अलग बताया गया।
बैठक के दौरान, सांसदों ने नए संसद भवन में एक समर्पित हॉल की मांग पीएम मोदी के सामने रखी। इस पर एक वरिष्ठ मंत्री ने कहा कि पुराने संसद भवन में इस प्रकार की व्यवस्था थी लेकिन उसका उपयोग बहुत कम होता था। सांसदों ने पीएम मोदी से यह भी कहा कि सत्र काफी उपयोगी रहा हालांकि इसे और आगे बढ़ाया जा सकता था। इस चाय बैठक में हल्के-फुल्के अंदाज में यह भी चर्चा की गई कि विपक्ष के लगातार विरोध प्रदर्शनों के कारण सत्र अपेक्षाकृत छोटा रहा. इस पर पीएम मोदी ने मजाकिया अंदाज में कहा कि वह विपक्ष की आवाज पर ज्यादा जोर नहीं डालना चाहते थे। प्रधानमंत्री मोदी ने केरल से लोकसभा सदस्य एनके प्रेमचंद्रन जैसे विपक्षी नेताओं के योगदान की सराहना भी की और कहा कि वे सदन में चर्चा के लिए हमेशा पूरी तैयारी के साथ आते हैं।
शीतकालीन सत्र में पास हुए ये विधेयक
18वीं लोकसभा के शीतकालीन सत्र में कई महत्वपूर्ण विधेयक पास हुए। इन विधेयकों में विकसित भारत रोजगार एवं आजीविका गारंटी मिशन (ग्रामीण) विधेयक 2025 (VB-G RAM G Bill), जो कि मनरेगा कि जगह लाया गया है। राज्यसभा में इस शीतकालीन सत्र में 92 घंटे काम हुआ, जिससे इस सदन ने 121 फीसदी प्रोडक्टिविटी हासिल की।
सदन के इस सत्र में अन्य विषयों की मांगों की पूर्ति के लिए मुद्दे उठाए गए, जिनमें वायु प्रदूषण और बीमा कानून संशोधनों पर बहस शामिल थी। पक्ष-विपक्ष दोनों तरफ के नेताओं ने सदन में देर रात का काम भी किया, जिससे लंबित कार्यों का निपटारा किया जा सके।