होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

दिल्ली_NCR में जहरीली हवा का कहर जारी, जानें कहां है कितना AQI

दिल्ली_NCR में जहरीली हवा का कहर जारी, जानें कहां है कितना AQI

 

Delhi Pollution: दिल्ली-एनसीआर में स्मॉम की मोटी चादर छाई हुई और वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर बना हुआ है। धुंध होने से विजिबिलिटी में कमी आई है जिससे सड़कों पर वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, रविवार सुबह सात बजे दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 398 दिर्ज किया गया, जिसे हवा की बेहद खराब कैटेगरी में रखा गया है, लेकिन यह गंभीर कैटेगरी के बिल्कुल करीब है।

दिल्ली-एनसीआर के अधिकांश इलाकों में प्रदूषण का स्तर 400 के पार

ग्रेप स्टेज-IV के तहत सभी एक्शन लागू होने के बावजूद राजधानी के ज्यादातर इलाकों में एक्यूआई 400 के पार दर्ज किया गया है। आनंद विहार इलाके में एक्यूआई 433, बवाना में 442, बुराड़ी में 383, चांदनी चौक में 452, द्वारका में 414, आईटीओ में 399, अक्षरधाम में 438, जहांगीरपुरी में 440, मुंडका में 434, नरेला में 418, रोहिणी में 438, विवेक विहार में 418 और वजीरपुर में 446 रिकॉर्ड किया गया है।

वहीं, दिल्ली से सटे नोएडा में भी हवा की गुणवत्ता गंभीर बनी हुई है। सुबह सात बजे एक्यूआई 401, ग्रेटर नोएडा में 334, गाजियाबाद में 361 और गुरुग्राम में एक्यूआई 362 दर्ज किया गया है।

 

एअर इंडिया और इंडिगो ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी

एअर इंडिया और इंडिगो सहित देश की प्रमुख एयरलाइनों ने यात्रियों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। देश के कई हिस्सों में सुबह-सुबह कोहरे के कारण संभावित उड़ान व्यवधानों की चेतावनी दी गई है। एयरलाइन्स ने कहा कि विजिबिलिटी कम होने की समस्या फ्लाइट संचालन को प्रभावित कर सकती है, देरी या शेड्यूल में बदलाव संभव है। इसलिए घर से निकलने से पहले अपनी एयरलाइन से संपर्क करें।


संबंधित समाचार