होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन की हुई बैठक, प्रदेश सरकार से की ये मांगे

बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन की हुई बैठक, प्रदेश सरकार से की ये मांगे

 

बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन (Billing Paragliding Association) की आवश्यक बैठक एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधीर शर्मा की अध्यक्षता में होटल फ्लाइंग पैराडाइज में संपन्न हुई। इस बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रदेशभर में पैराग्लाइडिंग के एक समान नियम अधिसूचित करने के लिए पैराग्लाइडिंग की राज्य स्तरीय एसोसिएशन का गठन किया जाएगा और इसके लिए बीड में 20 दिसंबर को बैठक निर्धारित की गई। इस बैठक में पैराग्लाइडिंग की विभिन्न गतिविधियों पर चर्चा की गई।

इस बैठक में प्रदेश सरकार से कई मांग की गयी जैसे पैराग्लाइडिंग को पर्यटन गतिविधियों के बजाय साहसिक खेल का दर्जा दिया जाए और इसके लिए साहसिक खेल गतिविधि अधिनियम बनाया जाए, पैराग्लाइडिंग पायलटों को इंश्योरेंस कवरेज दिया जाए, साथ ही पर्यटन विभाग को पत्र लिखकर सूचित किया जाए कि पैराग्लाइडिंग से किसी भी प्रकार का हादसा होने पर पायलट और एजेंसी की भी जिम्मेदारी सुनिश्चित की जाए और बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन को ऑपरेटर का लाइसेंस देते हुए व्यक्तिगत रूप से या एजेंसी को भी जिम्मेदार मन जाए, बीड़ बिलिंग में ग्लाइडिंग करने वाले  पायलटों को अन्य साइट में ग्लाइडिंग करने की अनुमति दी जाए मगर उससे पहले अन्य साइड में ग्लाइडिंग करने वाले पर्यटक व पायलटों का टेस्ट अनिवार्य किया जाए। वहीं, पार्किंग क्षेत्र के आसपास निर्माण गतिविधियों पर रोक लगाई जाए। इस बैठक में एसोसिएशन के डायरेक्टर अनुराग शर्मा, अविनाश धवन, अरविंद कंवर ,प्रवीण ,सुरेश ठाकुर, अरविंद पाल आदि भी उपस्थित रहे। 

यह भी पढ़ें- हिमाचल पुलिस को मिला राष्ट्रपति कलर्स का प्रतिष्ठित सम्मान, सम्मान पाने वाली 8वीं राज्य पुलिस बनी


संबंधित समाचार