होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

US में हिंसा के लिए बराक ओबामा ने ट्रंप को ठहराया जिम्मेदार,बोले-इतिहास में इस घटना को याद रखा जाएगा

US में हिंसा के लिए बराक ओबामा ने ट्रंप को ठहराया जिम्मेदार,बोले-इतिहास में इस घटना को याद रखा जाएगा

 

यूएस राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों को लेकर जारी खींचतान के बीच अमेरिका हिंसा की आग में झुलसता नजर आ रहा है। अमेरिकी कैपिटल बिल्डिंग में इलेक्टोरल वोटों की गिनती के दौरान अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हजारों समर्थक बिल्डिंग में घुस गए और पुलिस के साथ उनकी झड़प हुई। यह झड़प देखते ही देखते हिंसक हो गई, जिसमें एक महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई है और कई घायल बताए जा रहे हैं।

इस घटना के बाद नए राष्ट्रपति के रूप में जो बिडेन के नाम पर मोहर लगाने की संवैधानिक प्रक्रिया बाधित हो गई है। वही, अमेरिका में हुई हिंसा पर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तीन नवंबर के चुनाव परिणाम के बारे में लगातार झूठ बोला है और आज वाशिंगटन में राजधानी इमारत में हिंसा को उकसाया है। 

ओबामा ने कहा, 'इतिहास में इस हिंसक घटना को याद रखा जायेगा, जिसे मौजूदा राष्ट्रपति द्वारा उकसाया गया है, जो कानूनी तरीके से हुये चुनाव के परिणाम को लेकर आधारहीन  झूठ बोल रहे हैं। यह हमारे देश के लिये अपमान और बहुत शर्म की बात है।  रिपब्लिकन नेता अपने समर्थकों को चुनाव के बारे में सच्चाई बताने को तैयार  नहीं हैं। रिपब्लिकन नेता या तो सच्चाई को अनदेखा करते रहें या फिर वास्तविकता को स्वीकार करें।'

दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों ने राजधानी इमारत पर हमला कर संपत्ति को नुकसान पहुंचाया था। यह हिंसक घटना उनके द्वारा व्हाइट हाउस के पास हजारों समर्थकों को संबोधित किए जाने के बाद हुई। फिलहाल पुलिस और सुरक्षा बलों ने प्रदर्शनकारियों को वहां से तितर-बितर कर दिया है। 

यह भी पढ़ें- US:हंगामे के बाद ट्विटर ने 12 घंटे के लिए ब्लॉक किया ट्रंप का अकाउंट,आगे के लिए दे डाली यह चेतावनी


संबंधित समाचार