होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

हिसार से 23 फरवरी से चलेगी लंबी दूरी की ट्रेन बांद्रा-हिसार, जानें कहां-कहां से होकर गुजरेगी

हिसार से 23 फरवरी से चलेगी लंबी दूरी की ट्रेन बांद्रा-हिसार, जानें कहां-कहां से होकर गुजरेगी

 

कोरोना काल में बंद हुई लंबी दूरी की ट्रेनें धीरे-धीरे अब फिर से चलने लगी हैं। रेलवे ने हिसार से बांद्रा जाने वाली ट्रेन बांद्रा टर्मिनस-हिसार साप्ताहिक सुपरफास्ट (09215-09216) रेल सेवा दोबारा शुरू करने का फैसला लिया है। ये रेल सेवा पूर्णतया आरक्षित रहेगी। 22 फरवरी से आगामी आदेशों तक बान्द्रा टर्मिनस से प्रत्येक सोमवार को दोपहर 12.15 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 12.30 बजे हिसार पहुंचेगी।

इसी प्रकार 23 फरवरी को हिसार से प्रत्येक मंगलवार को दोपहर 3: 10 बजे यह ट्रेन रवाना होकर अगले दिन दोहपर 3:29 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह रेल सेवा बीकानेर मंडल के स्टेशनों पर बान्द्रा टर्मिनस से आने में रतनगढ 9.15 बजे, चूरू 10.10 बजे व सादुलपुर में 11.15 बजे पहुंचेगी और वापसी में हिसार से सादुलपुर शाम 4.15 बजे, चूरू शाम 5.05 बजे व रतनगढ़ में 6.25 बजे पहुंचेगी।

यह रेलसेवा मार्ग में बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा, आणन्द, नाडियाड, अहमदाबाद, साबरमती, महेसाना, सिद्धपुर, पालनपुर, आबूरोड, पिण्डवाड़ा, फालना, रानी, मारवाड जं., पाली मारवाड, जोधपुर, मेडता रोड, डेगाना, डीडवाना, लाडनूं, सुजानगढ, रतनगढ़, चूरू व सादुलपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

यह भी पढ़ें- हरियाणा में कैंसर,किडनी तथा HIV पीड़ितों को जल्द मिलेगी पेंशन,चिकित्सा अधिकारियों से मांगी गई रिपोर्ट


संबंधित समाचार