होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

कोरोना वैक्सीन को लेकर अखिलेश यादव ने सरकार पर साधा निशाना, बोले- गरीबों को कब लगेगा टीका

कोरोना वैक्सीन को लेकर अखिलेश यादव ने सरकार पर साधा निशाना, बोले- गरीबों को कब लगेगा टीका

 

समाजवादी पार्टी के अध्‍यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने ‘'भाजपा की कोरोना वैक्‍सीन नहीं लगवाऊंगा’' कहकर टीकाकरण पर प्रदेश व्‍यापी बहस शुरू करने के बाद कहा है कि कोरोना का टीका गरीबों को कब लगेगा, मुफ्त में लगेगा या पैसे से लगेगा, यह सरकार बताए।

मंगलवार को श्रीराम पीजी कालेज, आदमपुर निगोह में पूर्व मंत्री पारसनाथ यादव की जयंती समारोह को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधाते हुए कहा कि कोरोना वायरस महामारी में गरीबों को परदेस से घर वापस लाने के लिए सरकार ने कुछ नहीं किया।

उन्होंने आगे कहा, 'मजदूर गुजरात, महाराष्ट्र से साइकिल से व पैदल ही चल दिए, लेकिन सरकार ने कुछ नहीं किया जबकि सरकार के पास 90 हजार बसें है। अगर वही बसें सरकार चला देती तो रास्ते में लोग नही मरते।' वही, अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने मरने वालों की कोई मदद नहीं की।


संबंधित समाचार