Bournvita Controversy: इन दिनों सोशल मीडिया पर बॉर्नविटा को लेकर बहस छिड़ी हुई है। दरअसल, कुछ दिनों पहले ऋषि बागरी नाम के एक व्यक्ति ने 'बॉर्नविटा को अनहेल्दी ड्रिंक बताते हुए एक वीडियो बनाकर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया। उस वीडियो में उन्होंने कहा की ये प्रोडक्ट भले ही इम्यून सिस्टम और आपकी हड्डियों को मज़बूत बनाने का दावा करता है। लेकिन इसे पीने से स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचता है।
Revant Himantsingka made a video about ingredients of Bournvita.
— Incognito (@Incognito_qfs) April 15, 2023
Video went viral. Cadbury sued him. He apologized & took down the video. His account @foodpharmer got hacked & suspended.
I want to know why @fssaiindia has allowed Cadbury to label this packet of sugar as Health… pic.twitter.com/80DY5MLBop
इस शख़्स ने ये भी कहा कि बॉर्नविटा के पैकेट के पीछे एक कलरिंग एजेंट का नाम लिखा हुआ है, जिसे बॉर्नविटा में मिलाया जाता है और इससे कैंसर होने का खतरा है। वीडियो के आखिर में शख्स ने यहां तक कह दिया कि, 'बॉर्नविटा की टैगलाइन तैयारी जीत की नहीं बल्कि तैयारी डायबटीज़ की होनी चाहिए'। हालांकि इस व्यक्ति ने अब अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इस वीडियो को डिलीट कर दिया है।
Viral हुआ Bournvita Video
यह वीडियो इंस्टाग्राम से निकलकर जल्द ही ट्विटर पर वायरल होने लगा। वीडियो के वायरल होते ही यूजर्स के बीच बहस छिड़ गई कि कैडबरी बॉर्नविटा सेहत के लिए हानिकारक है या नहीं?
Cadbury ने भी शेयर किया पोस्ट
वीडियो के वायरल होते ही कैडबरी ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। कैडबरी ने पोस्ट में लिखा Bournvita में विटामिन डी, आयरन, ज़िंक, कॉपर और सेलेनियम है जिससे इम्युनिटी बढ़ती है. सालों से ये बॉर्नविटा का फ़ॉर्मूला है. हमने सालों से पैकेट के पीछे यही कहा, 'इम्युन सिस्टम की हेल्दी फ़ंशनिंग के लिए मददगार। बॉर्नविटा ने ये भी कहा कि 200 ml गर्म या ठंडे दूध में बॉर्नविटा मिलाकर पीने की सलाह दी जाती है. पर सर्विंग 7.5 ग्राम चीनी होती है यानि 1.5 चम्मच. बच्चों को इससे ज़्यादा ही डेली चीनी रेकमेंड की जाती है।
क्रिएटर ने हटाया वीडियो
जिस शख्स ने बॉर्नविटा का यह विवादित पोस्ट शेयर किया था, उसने इस विडियो को हटाने से पहले एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि उन्होंने वीडियो हटाने का निर्णय लिया है। पोस्ट में लिखा, 'मुझे 13 अप्रैल को भारत के सबसे बड़े लॉ फ़र्म से नोटिस मिला और मैंने वीडियो हटाने का निर्णय लिया है। मैं कैडबरी से वीडियो बनाने के लिए माफ़ी मांगता हूं। मेरी मंशा किसी कंपनी को बदनाम करने की नहीं थी और न ही मैं किसी कोर्ट केस में पड़ना चाहता हूं'।
क्रिएटर ने ये भी कहा कि वो अमेरिका की ज़्यादा पगार वाली नौकरी छोड़करा भारत आए और Food Pharmer शुरू किया क्योकि उन्हें लगता है कि फ़ूड ही मेडिसिन है. क्रिएटर ने ये भी कहा कि वो वीडियोज़ बनाते रहेंगे।