Who is Alina Amir: पाकिस्तान से आए दिन किसी ना किसी तरह के एमएमएस को लेकर बातें होतीं रहती हैं। कभी किसी इंफ्लुएंसर का वीडियो लीक होता है तो कभी किसी का। इस वक्त अलीन आमिर खान को लेकर चर्चा हो रही है कि उनका कथित एमएमएस लीक हो गया है।
पाकिस्तान में इस वीडियो के सामने आते ही बवाल मचा हुआ है। लेकिन इस पूरे मामले में अलीना का रिएक्शन आ चुका है और उन्होने इसको सिरे खारिज कर दिया है। अलीना का कहना है कि वो इसपर रिएक्ट भी नहीं करने वाली थीं लेकिन ज्यादा वीडियोज देखकर वो लोगों को जवाब देनें आईं हैं। क्या आप जानते हैं कि अलीना आमिर कौन हैं और रातोंरात वो कैसे मशहूर हो गईं थीं? उनकी लीक एमएमएस सही है या नहीं? इस रिपोर्ट में आपको पूरी जानकारी मिलेगी।
कौन हैं अलीना आमिर?
अलीना आमिर पाकिस्तानी इंफ्लुएंसर हैं जो कि सोशल मीडिया पर काफी मशहूर हैं। ना सिर्फ पाकिस्तान बल्कि इंडिया में भी लोग उनको फॉलो करते हैं और काफी पसंद करते हैं। कुछ समय पहले वो परिणीति चोपड़ा का एक डायलॉग बोलकर मशहूर हो गईं थीं और उस वीडियो पर कई मिलियन व्यूज आए थे। आपने अलीना को परिणीति का डायलॉग, 'जैसे सरसराहट, गुदगुदाहट, फरफराहट..।'' बोलते हुए सुना होगा। हालांकि उनको अंदाजा नहीं था कि रातों रात शोहरत पाने के बाद उनको लेकर लोग इस तरह की हरकत करने वाले हैं। अलीना ने सामने आकर एमएमएस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है सच्चाई बयान कर दी है।
MMS फेक है या रियल?
अलीना आमिर के कथिक लीक एमएमएस की बात करें तो वो पूरी तरह से फर्जी है। वीडियो में दिख रही लड़की का अलीना आमिर से दूर दूर तक कोई संबंध नहीं है। किसी ने इंफ्लुएंसर को बदनाम करने के लिए ऐसा हरकत की है। अलीना आमिर ने सामने आकर काफी खरी खोटी लोगों को सुनाई है।