होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

America: उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को नर्स ने दी जान से मारने की धमकी, कहा- तुम मरने जा रही हो...

America: उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को नर्स ने दी जान से मारने की धमकी, कहा- तुम मरने जा रही हो...

 

अमेरिका (America) की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (Vice President Kamala Harris) को एक नर्स ने जान से मारने की धमकी दी है। जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है। अमेरिकी इंटेलिजेंस सर्विस (American Intelligence Service) के मुताबिक, कमला हैरिस को धमकी देने वाली नर्स की पहचान निवियाने पेटिट फेल्प्स के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार, आरोपी नर्स ने अपने धमकी भरे शब्दों में कहा है कि मैं बंदूक से मारने जा रही हूं, तुम मरने जा रही हो कमला हैरिस। नर्स निवियाने पेटिट फेल्प्स (Nurse Niviane Petit Phelps) को फ्लोरिडा (Florida) से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी नर्स के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। दर्ज मामले के अनुसार, निवियाने पेटिट फेल्प्स ने 13 फरवरी से 18 फरवरी के बीच जानबूझकर उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (Kamala Harris) को जान से मारने और शारीरिक नुकसान पहुंचाने की धमकी दी थी।आरोपों के मुताबिक, उसने जेल में बंद अपने पति को वीडियो भेजकर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (America President Joe Biden) और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के खिलाफ नफरत भरे शब्दों का प्रयोग किया था।

उसके खिलाफ दर्ज शिकायत में कहा गया कि फेल्प्स (Phelps) ने कमला हैरिस को मारने जैसी बातें भी वीडियो में कही हैं। आरोपी ने एक वीडियो में कहा कि कमला हैरिस (Kamala Harris) तुम मरने जा रही हो। तुम्हारे दिन अब गिनती के बचे हैं। आज से 50 दिन। इस दिन को दिमाग में बिठा लो। नर्स ने इसके अलावा वीडियो में उसने बताया कि उसे क्यों लगता है कि कमला हैरिस अश्वेत नहीं हैं और कैसे कमला हैरिस ने शपथ ग्रहण समारोह में अभद्रता पूर्वक तरीके से अपने क्लच पर्स पर हाथ रखा था ना कि बाइबल पर। शिकायत में बताया गया है कि नर्स ने फरवरी में कन्सील्ड हथियार परमिट (Concealed Weapon Permit) के लिए आवेदन किया था। 6 मार्च को सीक्रेट सर्विस एजेंट (Secret Service Agent) फेल्प्स के घर उससे पूछताछ करने गए थे। इस दौरान फेल्प्स ने बताया कि वह कमला हैरिस के उपराष्ट्रपति (Vice President) बनने को लेकर गुस्से में थी, लेकिन वह अपने गुस्से से उबर चुकी है और हालात को स्वीकार लिया है। हालांकि, मामला राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति (President and Vice President) से जुड़ा होने की कारण इसकी जांच खुफिया एजेंसी (intelligence Agency) को सौंपी गई थी, जिसके बाद फेल्प्स को गिरफ्तार किया गया। नर्स के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है।


संबंधित समाचार