होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

अमेरिकी परमाणु पनडुब्बी दक्षिण चीन सागर में समंदर के अंदर टकराई, चीन ने जताई चिंता

अमेरिकी परमाणु पनडुब्बी दक्षिण चीन सागर में समंदर के अंदर टकराई, चीन ने जताई चिंता

 

नई दिल्ली: अमेरिका की परमाणु ऊर्जा से चलने वाली पनडुब्बी दक्षिणी चीन सागर में पानी के नीचे किसी ‘अज्ञात चीज’ से टकराने को लेकर हाल ही में एक बड़ी खबर आई है. इस हादसे में 15 अमेरिकी नौसैनिकों के घायल होने की खबर सामने आ रही है. अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को यूएसएस कनेक्टिकट नाम की यह पनडुब्बी किस अज्ञात चीज से टकराई है उसका फिलहाल पता नहीं चल पाया है.

इस घटना ने एक बार फिर से इस क्षेत्र में तनाव पैदा कर दिया है क्योंकि चीन लगातार ताइवान के एयर डिफेंस जोन में घुसपैठ कर रहा है. अमेरिका ने ताइवान का साथ देने का भरोसा जताया है. अमेरिकी नौसेना के प्रवक्ता ने बताया कि यह पनडुब्बी अब गुआम में अमेरिकी क्षेत्र की ओर बढ़ रही है.

परमाणु संयंत्र को कोई नुकसान नहीं

अमेरिका के लिए राहत की बात यह है कि उसके न्यूक्लियर प्लांट (Nuclear Propulsion Plant) को नुकसान नहीं पहुंचा है. अमेरिकी नौसेना के प्रवक्ता ने बयान में कहा, ‘USS Connecticut के Nuclear Propulsion Plant को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है और वह पूरी तरह से काम कर रहा है. इस घटना से पनडुब्बी को कितना नुकसान हुआ है, इसकी समीक्षा की जा रही है.’ ये घटना ऐसे समय में हुई है जब अमेरिका और चीन के बीच ताइवान के एयर डिफेंस आईडेंटिफ‍िकेशन जोन (ADIZ) में चीनी मिलिट्री की घुसपैठ को लेकर तनाव बढ़ गया है.

5 दिन पहले हुई थी घटना

सी-वोल्फह क्ला स की ये परमाणु पनडुब्बी पांच दिन पहले दुर्घटना का शिकार हुई थी. मगर इस बारे में जानकारी गुरुवार को ही दी गई. यूएस पैसेफिक फ्लीट की तरफ से जो बयान जारी किया गया वो भी काफी संक्षिप्ता था और इसमें इस बात का कोई जिक्र नहीं था कि आखिर वो कौन सी चीज थी जिससे पनडुब्बीप टकराई थी. न्यूकज एजेंसी एपी से बात करते हुए यूएस नेवी के दो अधिकारियों ने इस बारे में बताया है हालांकि अभी तक घटना की विस्तृईत जानकारी को सार्वजनिक नहीं किया गया है.

किसी चीज से टकराई होगी पनडुब्बी

अधिकारियों ने बताया है कि जिस समय यूएसएस कनेक्टिकट रूटीन ऑपरेशंस पर साउथ चाइना सी पर था, उसी समय ये दुर्घटना का शिकार हुआ. अधिकारियों की मानें तो अभी तक यह साफ नहीं है कि निश्चित तौर पर पनडुब्बी  किसी दूसरी पनडुब्बी  से नहीं टकराई है. एक अधिकारी की मानें तो हो सकता है कि ये कोई डूबा हुआ जहाज हो या फिर कोई कंटेनर हो या कुछ और हो लेकिन अभी तक वो क्या  चीज थी यह स्पहष्टह नहीं हो सका है. यूएस नेवी की तरफ से कहा गया है कि अभी इस बात का आकलन किया जा रहा है कि पनडुब्बी  को कितना नुकसान पहुंचा है.

 

यह भी पढ़ें- ब्रिटेन में भी महंगाई की मार, हर परिवार पर 1.80 लाख रुपये का अतिरिक्त बोझ


संबंधित समाचार