होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में पांचवें चरण की वोटिंग खत्म, शाम 5 बजे तक हुआ 53.98% मतदान

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में पांचवें चरण की वोटिंग खत्म, शाम 5 बजे तक हुआ 53.98% मतदान

 

उत्तर प्रदेश में पांचवें चरण का चुनाव शुरू हो गए हैं। इस चरण में अमेठी, रायबरेली, सुल्तानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशांबी,  प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती और गोंडा जिले में मदतान होने हैं। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की सिराथु सीट पर भी वोटिंग लगातार जारी है। इसके अलावा राजा भैया समेत कई दिग्गज मैदान में उतरे हैं। जानकारी के मुताबिक इस चरण में कुल 692 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं। 2017 की बात करें तो इन 12 जिलों में 58.24 प्रतिशत मतदान हुआ था। चुनाव से जुड़े लाइव अपडेट्स के लिए जुड़े रहें जनता टीवी के साथ...

उत्तर प्रदेश में पांचवें चरण की वोटिंग खत्म, शाम 5 बजे तक 53.98% मतदान हुआ है।

शाम 5 बजे तक 53.98% मतदान हुआ है। फिलहाल, हर जगह शांतिपूर्ण चुनाव की खबर है।

04:27 PM:अखिलेश यादव बोले- सपा सरकार बनी तो कराई जाएगी जातीय जनगणना 
कौशांबी पहुंचे अखिलेश यादव ने कहा, बाबा मुख्यमंत्री जब कुशीनगर आए थे तब उन्होंने दलितों पिछड़ों में शैंपू और साबुन बंटवाया था। उन्होंने कहा, आबादी के हिसाब से जनता को हक और उनका अधिकार दिलाया जाएगा, समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर जातीय जनगणना कराई जाएगी। इससे पहले अखिलेश यादव कुशीनगर में जनता को संबोधित कर रहे थे। यहां उन्होंने कहा, छठवें चरण का चुनाव ऐसा लग रहा है कि भाजपा के लोग छांट दिए जाएंगे। 

03:48 PM: तीन बजे तक 46 % से ज्यादा मतदान
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में राज्य के 12 जिलों की 61 सीटों पर रविवार अपराह्न तीन बजे तक औसतन 46.28 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार पांचवें चरण में रविवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ और अपराह्न तीन बजे तक अमेठी जिले में 46.42 प्रतिशत, अयोध्या में 50.66, बहराइच में 48.75, बाराबंकी में 45.53 प्रतिशत, चित्रकूट में 51.56, गोंडा में 46.62, कौशांबी में 48.66 प्रतिशत, प्रतापगढ़ में 44.29, प्रयागराज में 42.62, रायबरेली में 46.86 प्रतिशत, श्रावस्ती 49.40 प्रतिशत और सुलतानपुर में 46.43 प्रतिशत मत पड़े।

03:00 PM: चुनाव सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड की तबीयत बिगड़ी
पयागपुर विधानसभा के हुज़ूरपुर ब्लाक के खजुआ मतदान केंद्र पर सुरक्षा ड्यूटी कर रहे होमगार्ड की हालत बिगड़ गई। मतदान केन्द्र से होमगार्ड को पुलिस ने तत्काल मेडिकल कालेज पहुंचाया। चिकित्सकों ने होमगार्ड को भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया।बहराइच में चुनाव सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड की तबीयत बिगड़ी
पयागपुर विधानसभा के हुज़ूरपुर ब्लाक के खजुआ मतदान केंद्र पर सुरक्षा ड्यूटी कर रहे होमगार्ड की हालत बिगड़ गई। मतदान केन्द्र से होमगार्ड को पुलिस ने तत्काल मेडिकल कालेज पहुंचाया। चिकित्सकों ने होमगार्ड को भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया।

02:47 PM: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की पीएम मोदी की सराहना
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि यूक्रेन में जो कुछ भी हो रहा है, हम चाहते हैं कि शांति कायम रहे। पीएम मोदी की भूमिका के लिए उनकी सराहना करने के लिए शब्द पर्याप्त नहीं हैं। भारत ने कभी किसी देश पर हमला नहीं किया। हमारा मानना ​​है कि सभी को इसका पालन करना चाहिए।  

02:00 PM: :गरीबी हटाने के बजाय गरीबों को हटा रहा था विपक्ष, बलिया में बोले अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बलिया में रैली में विपक्ष पर जमकर हमला बोला। शाह ने कहा कि वे (विपक्ष) जिन्होंने संकटमोचन मंदिर पर हमला करने वाले अपराधियों के मामलों को वापस ले लिया है, वे सत्ता में आने पर माफियाओं (गुंडों) के साथ भी ऐसा ही करेंगे। केवल भाजपा माफियाओं को जेलों में रखेगी। शाह ने कहा कि उन्होंने (विपक्ष) 70 के दशक में 'गरीबी हटाओ' का नारा दिया था, लेकिन उन्होंने गरीबी हटाने के बजाय गरीबों को हटाना शुरू कर दिया।

01:50 PM: दोपहर 1 बजे तक  34.83% मतदान हुआ
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के 5वें चरण में दोपहर 1 बजे तक  34.83% मतदान हुआ है।

01:42 PM: जनसत्ता दल के समर्थको ने सपा प्रत्याशी की गाड़ी को रोका
कुंडा सपा प्रत्याशी गुलशन यादव पर हमला, सपा प्रत्याशी की गाड़ी को जनसत्ता दल के समर्थकों ने रोका,

* सपा प्रत्याशी की गाड़ी में तोड़फोड़, दबंगों पर हाइवे फायरिंग का भी आरोप,

* पुलिस मौके पर,जनसत्ता दल के समर्थक पुष्पपेन्द्र सिंह पर हमले का है आरोप,

* कुंडा विधानसभा के पहाड़पुर बहनोई गांव की वारदात

01:18 PM: यूक्रेन में फंसे हमारे बेटे-बेटियों को वापस लाया जाएगा- पीएम मोदी 
बस्ती में पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन गंगा चलाकर हम हजारों भारतीयों को घर वापस ला रहे हैं। यूक्रेन में फंसे हमारे बेटे-बेटियों को वापस लाया जाएगा। भारत सरकार उनके लिए दिन-रात काम कर रही है। जहां भी परेशानी होती है, हमने अपने नागरिकों को वापस लाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। पीएम मोदी ने कहा कि दशकों से इन 'परिवारवादियों' ने हमारी सेनाओं को दूसरे देशों पर निर्भर रहने दिया। भारत की रक्षा (सेक्टर) को नष्ट कर दिया।

12:59 PM: रायबरेली में 30 मिनट तक मतदान हुआ बाधित
रायबरेली के डीह पूरे गोसाई के बूथ संख्या 27 में मशीन खराब होने के कारण लगभग आधा घंटा मतदान बाधित रहा। पहली मशीन से 26 वोट डाले गए परंतु खराबी होने के कारण सेक्टर मजिस्ट्रेट को सूचना दी गई जहां पर सेक्टर मजिस्ट्रेट ने मशीन को तुरंत बदलवाया। सेक्टर मजिस्ट्रेट के आने के बाद लगभग 8:30 बजे मशीन को चालू किया गया। तिलोई में 6 जगहों पर ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनें खराब हुई और बदली गई। बूथ संख्या 93, 51,59, 60 में दिक्कत रहीं। रायबरेली में सुबह 9 बजे तक 7.48% वोटिंग हुई है। तिलोई क्षेत्र में 11 बजे तक 24 प्रतिशत मतदान हुआ।

12:26 PM: सीएम योगी ने सपा पर साधा निशाना
गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैंने एक सपा नेता से उनकी पार्टी के तहत किए गए विकास कार्यों की सूची बनाने को कहा। उन्होंने जवाब दिया कि बुनियादी ढांचा, चिकित्सा सुविधाएं, सड़कें उनकी प्राथमिकता नहीं हैं... उन्होंने मुझे आगे बताया "हमारा एजेंडा 'कब्रिस्तान (कब्रिस्तान) की सीमा' बनाना था।"

12:19 PM: मुझे लगता है यूपी में बदलाव आने वाला है, कांटे की टक्कर है- संजय राउत
शिवसेना के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा है कि आदित्य ठाकरे यूपी गए थे। मुझे लगता है कि यूपी में बदलाव आने वाला है. लोगों ने मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि हमने यूपी में जो माहौल देखा है, उसमें कांटे की टक्कर है। अखिलेश यादव को मिल रहा समर्थन बदलाव का संकेत दिखा रहा है।

11:39 AM: 11 बजे तक 21.39% मतदान हुआ
अमेठी - 21.55%, अयोध्या- 24.61%, बहराइच - 22.82%, बाराबंकी - 18.67%, चित्रकूट - 25.59%, गोंडा - 22.29%, कौशांबी - 25.03%, प्रतापगढ़ - 20.09%, प्रयागराज - 18.78%, रायबरेली - 20.11%, श्रावस्ती - 23.18%, सुल्तानपुर - 22.44% 

11:28 AM- कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने किया मतदान
कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने बाराबंकी के मतदान किया। मतदान के बाद पीएल पुनिया ने कहा, 'बीजेपी सोचती है कि वह कमजोर हो गई है और हार रही है। इसलिए पार्टी ने पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को मैदान में उतार चुकी है। वह कोशिश कर रहे हैं लेकिन लोग लालच में नहीं आएंगे। उन्होंने बीजेपी को हारने का फैसला किया है।'

11:15 AM- सपा का आरोप, कहा- राजा भैया के कार्यकर्ताओं ने कुंडा में कई बूथों पर फर्जी वोटिंग कराई
सपा ने राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल पर कुंडा विधानसभा के कई बूथों में फर्जी वोटिंग का आरोप लगाया है। इसकी शिकायत सपा ने चुनाव आयोग से भी की है। सपा का आरोप है कि प्रतापगढ़ जिले की कुंडा विधानसभा-246 के बूथ संख्या 156, 157, 158 ग्राम सभा बेंती में जनसत्ता दल के कार्यकर्ता फर्जी वोटिंग करवा रहे हैं और मतदाताओं को धमकी दे रहे हैं। चुनाव आयोग और जिला प्रशासन तत्काल संज्ञान ले।

10:48 AM- कुंडा में सिर्फ चुनौती है, जीत के मार्जिन को तोड़ेंगे- राजा भैया  
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के कुंडा विधानसभा सीट से विधायक व जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने वोट डालने से पहले कोठी में बने बजरंगबली के मंदिर में माथा टेका। इस दौरान उन्होंने कहा कि 'इस चुनाव में हर बार से बेहतर प्रदर्शन करेंगे, जीत सुनिश्चित है। राजा भैया ने कहा कि 8 प्रत्याशी इस चरण में हमारे लड़ रहे हैं, कुंडा में सिर्फ चुनौती है। अपने मार्जिन को तोड़ना है और वो तोड़ेंगे। चुनाव हो जाए उसके बाद गठबंधन की बात करेंगे। 

09:25 AM- संगल लाल गुप्ता बोले- कुंडा समेत प्रतापगढ़ की सातों सीटें जीतेगी बीजेपी
प्रतापगढ़ से बीजेपी सांसद संगम लाल गुप्ता ने कहा "इस बार हम कुंडा समेत प्रतापगढ़ की सातों सीटों पर चुनाव जीतने जा रहें हैं। हम 300 से ज्यादा सीटें जीतकर एक बार फिर से यूपी में सरकार बनाने जा रहें हैं। कई बार जब प्रशासनिक कार्य में अधिकारी अड़चन आती हैं तों विधायक जनप्रतिनिधि होने के कारण धरने पर भी बैठना पड़ता है। इस चुनाव में बीजेपी दमदार प्रदर्शन करेगी।" 

09:25 AM- सुबह 9 बजे तक 8.02% मतदान हुआ
उत्तर प्रदेश में आज 5वें चरण के तहत वोटिंग जारी है। सुबह 9 बजे तक 8.02% मतदान हुआ है। 

09:00 AM- अयोध्या में संतों ने किया मतदान 
अयोध्या में हनुमानगढ़ी मंदिर के मुख्य पुजारी महंत ज्ञान दास और अन्य संतों ने किया मतदान।
 

08:47 AM- रीता बहुगुणा जोशी ने प्रयागराज में डाला वोट
प्रयागराज में भाजपा नेता रीता बहुगुणा जोशी ने मतदान किया। उन्होंने कहा, "सरकार हमारी ही बनेगी। हम 300 से ज़्यादा सीटों की उम्मीद कर रहे हैं।

08:44 AM- संजय सिंह बोले- अखिलेश को गलतफहमी है कि वो पीएम बना जाएंगे
अमेठी विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार डॉक्टर संजय सिंह और उनकी पत्नी अमिता ने सुबह सुबह मतदान किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि 'उनके लिए कोई चुनौती नहीं है। जो बसपा और कांग्रेस का हश्र है, वही सपा का होगा। प्रियंका गांधी को गलतफहमी है कि वो महिलाओं की लड़ाई लड़ रही हैं। अखिलेश यादव को गलतफहमी है कि वो चुनाव के बाद प्रधानमंत्री बन जाएंगे। समाजवाद पार्टी की उम्मीदवार सुबह से रात तक रोती हैं, लेकिन उनके पति गायत्री प्रजापति को जनता जेल से नहीं छुड़ा सकती। गायत्री प्रजापति ने जो कहर अमेठी में ढाया, उसको जनता नहीं भूल सकती। इस बार बीजेपी को 250-300 सीटें मिलेंगी और बीजेपी की सरकार बनेगी।'

08:40 AM- मायावती का ट्वीट

08:38 AM- प्रयागराज के जिलाधिकारी का दावा- मैंने लाइन में खड़े होकर पहला वोट डाला
प्रयागराज के जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री का कहना है कि, "मैंने लाइन में खड़े होकर पहला मतदान दिया है। चुनाव को निष्पक्ष कराने के लिए पूरे जनपद को 47 जोन और 378 सेंटर में बांटा हैं। हमने 12 पिंक बूथों को भी बनाया है। मतदान पूरी तरह से शांतिपूर्ण चल रहा है।"

08:15 AM- प्रतापगढ़ में कांग्रेस उम्मीदवार आराधना मिश्रा ने किया मतदान
यूपी में आज पांचवे चरण के लिए मतदान हो रहा है। प्रतापगढ़ में कांग्रेस उम्मीदवार आराधना मिश्रा ने संग्रामगढ़ में मतदान केंद्र पहुंचकर अपना वोट दिया। 

07:55 AM- BJP की सरकार बनने जा रही- सिद्धार्थनाथ सिंह
उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने प्रयागराज में मंदिर में पूजा की। उन्होंने कहा, "BJP की सरकार बनने जा रही है। 2017 से पहले विकास, कानून व्यवस्था चरमरा रखी थी। अब लोगों को लगता है कि मैं उन्हें शांति, विकास दे पाया हूं।"

07:53 AM- लोगों ने कमल के फूल खिलाने का मन बनाया- मौर्य
कौशाम्बी में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "सिराथू में आज मतदान भी हो रहा है, मुझे पूरा विश्वास है कि सिराथू विधानसभा क्षेत्र में जनता सिराथू के बेटे को भारी मतों से विजय बनाएगी और पूरे उत्तर प्रदेश में लोगों ने कमल के फूल खिलाने का मन बनाया है।"

07:52 AM- केशव प्रसाद मौर्य ने अपने आवास पर की पूजा-अर्चना
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विधानसभा चुनाव के 5वें चरण के बीच कौशाम्बी में अपने आवास पर पूजा की। उपमुख्यमंत्री सिराथू निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं।

07:41 AM- कोविड प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य
चुनाव आयोग के अधिकारियों ने कोविड प्रोटोकॉल का पालन सुनश्चिति करते हुए मतदान शुरू होने की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि सायं छह बजे तक मतदाता अपने मतदाधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। 

07:39 AM- पांचवे चरण के मतदान में करीब 2.25 करोड़ मतदाता
पांचवे चरण के मतदान में 2.25 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 1.20 करोड़ पुरूष, 1.05 करोड़ महिला तथा 1727 तृतीय लिंग के मतदाता हैं। मतदेय स्थलों पर जो मतदाता शाम छह बजे उपस्थित रहेंगे, उन सभी मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया जा सकेगा।  

07:34 AM- प्रयागराज में पोलिंग बूथ के बाहर मतदाताओं की लंबी कतार
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पांचवे चरण के लिए मतदान जारी है। प्रयागराज में एक पोलिंग बूथ के बाहर बड़ी संख्या में मतदाता पहुंचे।

07:16 AM- पांचवें चरण का मतदान शुरू 
यूपी चुनाव के पांचवें चरण का मतदान शुरू हो गया है। 12 जिलों के 61 विधानसभा क्षेत्रों में 692 उम्मीदवार मैदान में लड़ रहे हैं। मतदाता आज उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, कांग्रेस विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा और अन्य के भाग्य का फैसला करेंगे।

06:15 AM- सीएम योगी आदित्यनाथ ने की मतदाताओं से अपील
 

06:14 AM- ये दिग्गज भी चुनावी मैदान में मौजूद
प्रतापगढ़ सीट से कांग्रेस की प्रवक्ता आराधना मिश्रा मोना, कुण्डा से जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के अध्यक्ष व चर्चित नेता रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भइया, प्रतापगढ़ सदर से अपना दल कमेरावादी की अध्यक्ष कृष्णा पटेल, अमेठी से डा.संजय सिंह, बाराबंकी की जैदपुर सीट से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी.एल.पुनिया के बेटे तनुज पुनिया, मंझनपुर सीट से सपा के इन्द्रजीत सरोज और करछना से सपा के उज्जवल रमण सिंह का भाग्य भी जनता के हाथ में ।

06:13 AM- इस चरण में मैदान में कई मंत्री 
सिराथू विधानसभा सीट से उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भाजपा उम्मीदवार हैं तो इलाहाबाद पश्चिम से प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री व प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह, इलाहाबाद दक्षिण से अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, मनकापुर सु. सीट से भाजपा के वरिष्ठ नेता व समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री चुनावी मैदान में लड़ रहे हैं। 

यह भी पढ़ें- UP Election 2022: 12 जिलों की इन 61 सीटों पर 27 को होगी वोटिंग, आज शाम थम जाएगा चुनाव प्रचार


संबंधित समाचार