होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

Twitter india ने किया वर्ल्ड हैशटैग डे सेलिब्रेट, ये है India में Top 5 Trending HasTags

Twitter india ने किया वर्ल्ड हैशटैग डे सेलिब्रेट, ये है India में Top 5 Trending HasTags

 

ट्विटर इंडिया ने 23 अगस्त को वर्ल्ड हैशटैग डे के रूप में सेलिब्रेट किया। इस दौरान ट्विटर इंटरनेट डाटा ने 1 जनवरी 2019 से लेकर 30 जून 2019 के बीच टॉप 5 हैशटैग्स की लिस्ट जारी की। जिसमें साउथ इंडियन स्टार अजीत की फिल्म विश्वासम पहले नंबर पर रही। जबकि महेश बाबू की फिल्म महर्षि चौथे नंबर पर रही।

ट्विटर इंडिया ने 2019 की पहली छमाही में यूज किए गए सबसे ज्यादा हैशटैग्स की लिस्ट जारी की है। इसमें विश्वासम, लोक सभा इलेक्शन 2019 दूसरे नंबर पर, तीसरे नंबर पर CWC19 रहा। चौथे नंबर पर महर्षि और पांचवे नंबर पर न्यू प्रोफाइल पिक शब्द को सबसे ज्यादा यूज किया गया था।

ट्विटर इंडिया ने अपने हैंडल पर इस डे को सेलिब्रेट करने की वजह भी साझा की। हैश टैग के इन्वेंटर क्रिस मेसिना हैं। क्रिस ने अगस्त 2007 में सबसे पहले हैशटैग के बारे में जानकारी दी थी।


संबंधित समाचार