होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

इस देश में बना दुनिया का सबसे महंगा सिक्का, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

इस देश में बना दुनिया का सबसे महंगा सिक्का, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

 

ऑस्ट्रेलिया ने दुनिया का सबसे महंगा सिक्का बनाया है जिसकी कीमत जानकर आप सभी दंग रह जाएंगे. सिक्के की कीमत 5 या 10 लाख नहीं, बल्कि 25 लाख डॉलर है. भारतीय रुपये में यह करीब 17.75 करोड़ रुपये बैठती है. सिक्के की खास बात ये है कि इसमें गुलाबी हीरा जुड़ा है. ये सिक्का 'होले डॉलर' जैसा दिखता है. सिक्के को सन 1814 में गवर्नर लाचलान मैककूवेरी ने पेश किया था. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार यह सिक्का 99.99 फीसदी सोने से बना हुआ है और इसमें चार गुलाबी हीरे जड़े हुए हैं.

 

ऑस्ट्रेलियाई मिंट के मुख्य अधिकारी रिचर्ड हेस का कहना है कि समृद्धि और विशिष्टता का प्रतिनिधित्व करता है. उन्होंने कहा, 'सोने और हीरे हमारी सबसे अधिक मूल्यवान संपत्तियों में से हैं. सिक्के पर जड़े गुलाबी हीरे की कीमत 17 लाख डॉलर है. उन्होंने कहा, सिक्के के सात संस्करणों को लॉन्च किया गया है.

 

सूत्रों के अनुसार यह सिक्का 28 सितंबर तक मिंट में डिस्प्ले पर रखा रहेगा, इससे पहले इसे बेचा नहीं जाएगा. हालांकि यह सिक्का एशिया या मध्य पूर्व के किसी खरीदार के हाथों में जाने की उम्मीद जताई जा रही है.

 


संबंधित समाचार