होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

HNB गढ़वाल विश्वविद्यालय में नौवां दीक्षांत समारोह आज, बतौर मुख्य अतिथि CDS बिपिन रावत हुए शामिल

HNB गढ़वाल विश्वविद्यालय में नौवां दीक्षांत समारोह आज, बतौर मुख्य अतिथि CDS बिपिन रावत हुए शामिल

 

एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय (HNB Garhwal Central University) में आज यानी बुधवार को नौवां दीक्षांत समारोह (ninth convocation) आयोजित किया जा रहा है। इस समारोह में गढ़ गौरव लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी (Narendra Singh Negi) को मानद उपाधि देकर सम्मानित किया जाएगा। समारोह में रक्षा प्रमुख (CDS) जनरल बिपिन रावत (General Bipin Rawat) बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए है। वहीं, केंद्रीय शिक्षामंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) भी मुख्य अतिथि के तौर पर ऑनलाइन जुड़ेंगे।

छात्र-छात्राओं को दी जाएगी उपाधि
दीक्षांत समारोह के मीडिया प्रभारी प्रो. एमएम सेमवाल ने बताया कि कार्यक्रम में सुबह ऑनलाइन/ऑफलाइन (Online/Offline) दोनों तरह से प्रवेश किया जाएगा। यह कार्यक्रम दोपहर लगभग 12:30 बजे तक चलेगा। इस दौरान पीएचडी और स्नातकोत्तर के 196 छात्र-छात्राओं को उपाधि दी जाएगी। इतना ही नहीं समारोह का सोशल मीडिया पर लाइव टेलीकास्ट भी किया जाएगा। 

निमंत्रण पत्र में कुलाधिपति का नाम गायब
बता दें कि गढ़वाल VV निमंत्रण पत्र में कुलाधिपति डॉ. योगेंद्र नारायण (Dr. Yogendra Narayan) का नाम लिखना ही भूल गया। जबकि कुलाधिपति ही दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करेंगे। इसकी जानकारी कार्यक्रम सूची से मिली, जिसमें निमंत्रण पत्र में अतिथि गण, लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी, कुलपति और कुलसचिव का नाम अंकित था, लेकिन कुलाधिपति का नाम ही नहीं था। 

यह भी पढ़ें- CM धामी ने पलटा त्रिवेंद्र सिंह रावत का फैसला, भंग किया देवस्थानम बोर्ड


संबंधित समाचार