हरियाणा के नारनौल (Narnaul) के गांव अघिहार में एक बड़े हादसे की खबर सामने आयी है। जहां, शादी समारोह से वापस लौट रहे लोगों की कार (Car) देर रात अचानक झगडोली नहर में गिर गई। हादसे के समय कार में एक ही परिवार के 4 लोग सवार थे। हादसे के बाद रात को 13 वर्षीय लड़की जैसे-तैसे नहर से बाहर निकल गई। वहीं, उसके माता-पिता और 7 वर्षीय भाई की डूबने से मौत हो गई।
पुलिस कार सवार मृतकों की खोज में जुटी हुई है। अभी नहर में शवों की तलाश की जारी है। हादसे के बाद परिजनों में मातम का माहौल बना हुआ है। मौके पर प्रशासन और गोताखोरों की टीम जांच में लगी हुई है। हादसे के बाद कार को नहर से बाहर निकाल लिया गया है।
यह भी पढ़ें- बदमाश ने डॉक्टर से मांगी रंगदारी: 20 लाख रुपये दे दो, वरना तेरे सारे परिवार को मार दूंगा