होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

रिपोर्ट: 69 % पाकिस्तानियों को नहीं पता- क्या होता है इंटरनेट?

रिपोर्ट: 69 % पाकिस्तानियों को नहीं पता- क्या होता है इंटरनेट?

 

Pakistan में 15 साल से लेकर 65 साल की उम्र के 69 फीसदी लोगों को नहीं मालूम है कि इंटरनेट क्या होता है। यह बात सूचना-संचार प्रौद्योगिकी है(आईसीटी) आधारित एक सर्वेक्षण में प्रकाश में आई है। श्रीलंका के थिंक टैंक लाइर्नी एशिया द्वारा करवाए गए सर्वेक्षण की रिपोर्ट सोमवार को डॉन में प्रकाशित हुई है।

पाकिस्तान में अक्टूबर-नवंबर, 2017 में कराए गए इस सर्वे के दौरान दो हजार घरों से डाटा इकट्ठा किया गया था। 15 से 65 वर्ष की आयु वाले लोगों के बीच किए गए इस सर्वे से यह भी पता चला कि पाकिस्तान में स्मार्ट फोन इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या महज 22 फीसद है।

लर्नेएशिया की सीईओ हेलनी गलपाया ने कहा, 'पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण के अनुसार देश में मोबाइल फोन इस्तेमाल करने वालों की संख्या 15.2 करोड़ है। लेकिन इंटरनेट के प्रति जागरूकता का अभाव पाकिस्तान में इंटरनेट उपभोक्ताओं की कमी का कारण हो सकता है।'


संबंधित समाचार